– शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा और मुख्य बाजारों से होकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने निकली मशाल यात्रा
भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election-2024) में अधिक से अधिक मतदाताओं (more and more voters) की भागीदारी के उद्देश्य को लेकर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा (Maharaj Bada) से विशाल मशाल यात्रा (Vishal Mashal Yatra) निकली। रविवार की सांध्य बेला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में हाथों में मशाल थामकर शहर के एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों के विद्यार्थी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल व जिला पुलिस बल के जवान, प्रबुद्ध व जागरूक नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी आगे बढ़े।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकली यह मशाल यात्रा महाराज बाड़ा से शुरू हुई और सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, डीडवाना ओली, राम मंदिर, पाटनकर बाजार व दौलतगंज होकर गुजरी। मशाल यात्रा के माध्यम से यहाँ के व्यवसाइयों, रहवासियों एवं खरीददारी करने आए शहरवासियों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
जिले में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत आयोजित हो रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार की शाम यह मशाल यात्रा निकाली गई। पूरी मशाल यात्रा के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पैदल चले। मशाल यात्रा का समापन ऐतिहासिक महाराज बाड़े पर हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने महाराज बाड़े पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को 7 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज व अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार सहित जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मशाल यात्रा में पेट्रोल पम्प यूनियन के लोगों ने भी सहभागिता की। इस आयोजन में नगर निगम की सहायक खेल अधिकारी विजेता चौहान व शिशिर श्रीवास्तव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved