img-fluid

ग्वालियर : पिता ने बेटे की नशे की लत से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम, 50 हजार की सुपारी देकर कराई हत्‍या

October 26, 2024

ग्‍वालियर । ग्वालियर (Gwalior) में 21 अक्टूबर को हुई इरफान (Irfan) की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इरफान के पिता हसन (Father Hassan) और हासिन खान ने ही सुपारी देकर उसे मरवाया था। हिस्ट्रीशीटर इरफान को जुआ, स्मैक और गांजे की लत थी। इसके चलते वो परिवार को परेशान करता था। मामले में 20 से ज्यादा संदेहियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को कुछ क्लू मिले थे। एक से दूसरी कड़ी को छोड़कर पुलिस हसन तक पहुंची।जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया।उसने कहा कि बेटे ने जुए और नशे की लत में सब बर्बाद कर दिया था।

ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना निवासी इरफान पुत्र हसन खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इरफान का शव बदनापुरा-अकबरपुर की पहाड़ी पर मिला था।वह सोमवार रात को बदनापुरा के पास ही एक शादी में शामिल होने के लिए निकला था।कार्यक्रम में उसके परिवार के कुछ और सदस्य भी थे।इरफान को रात 12 बजे तक शादी में देखा गया। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोगों ने हसन को सूचना दी कि उनका बेटा इरफान लहूलुहान हालत में पहाड़ी पर पड़ा है। हसन परिवार के दूसरे सदस्यों को लेकर वहां पहुंचे तो इरफान दम तोड़ चुका था। उसके सिर और सीने में गोली लगने के निशान थे। खून जम गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।


पुलिस को इरफान की लास्ट लोकेशन नहीं मिल रही थी। पिता हसन ने ही पुलिस को बताया था कि आखिरी बार उसे सोमवार रात को एक शादी में देखा था।उसके बाद से इरफान का कुछ पता नहीं चल रहा है।पुलिस पूछताछ में पिता हसन की भूमिका संदिग्ध साबित हो रही थी।पुलिस ने परिवार के बारे में जानकारी निकाली तो पता लगा कि इरफान के नशे की आदत से सभी परेशान थे। वह नशे की हालत में पारिवारिक सदस्यों से बदसलूकी करता था। कई बार समझाने के बावजूद सुधार नहीं आ रहा था। पिता से अक्सर विवाद होता था। इरफान के सिर और सीने में गोलियों के छेद बता रहे थे कि उसे प्रोफेशनल शूटर्स ने गोली मारी है। पुलिस ने इन्हीं पॉइंट्स पर अपनी जांच आगे बढ़ाई।

जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हसन टूट गया। उसने बेटे की हत्या कराने की बात कबूल ली। पुलिस को बताया कि उसने इरफान की हत्या करने के लिए अर्जुन उर्फ शराफत खान और भीम सिंह परिहार को 50 हजार रुपए में सुपारी दी थी। घटनास्थल तक वह खुद इरफान को लेकर पहुंचा था। यहां से शूटर्स उसे कुछ दुश्मनों को फंसाने के लिए हाथ में गोली मारने की बात कहकर साथ ले गए थे। पुलिस ने शूटर अर्जुन उर्फ शराफत खान (39) निवासी अकबरपुर पहाड़िया मस्जिद के पास, थाना पुरानी छावनी और भीम सिंह परिहार (30) निवासी हेम सिंह की परेड, थाना माधवगंज की तलाश शुरू कर दी है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इरफान खान की पृष्ठभूमि भी आपराधिक थी।उ स पर पुरानी छावनी के अलावा अन्य थानों में भी लूट और मारपीट सहित कई मुकदमे दर्ज थे।

Share:

MP : दिग्विजय की सलाह पर शिवराज के बेटे का जवाब, कहा- हम सीखना तो आपसे भी चाहते थे लेकिन…

Sat Oct 26 , 2024
भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh) के बेटे कार्तिकेय (Kartikeya) को भाषण के दौरान संभलकर बोलने और अपने पिता से सीख लेने की सलाह दी थी। जिसके बाद कार्तिकेय ने उन्हें चाचा जी संबोधित करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved