-फेसबुक लाइव एवं एलईडी के माध्यम भक्त कर सकेंगे दर्शन
ग्वालियर। नगर निगम द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर पर 30 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं गई हैं तथा जन्माष्ठमी के अवसर पर भगवान श्रीराधाकृष्ण को बेशकीमती गहनों से सजाया जाएगा। लेकिन भक्तों को इस बार भौतिक दर्शन नहीं होंगे। पूजा अर्चना के उपरांत दोपहर 12 बजे बाद नगर निगम के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन अपने घर से ही एवं मंदिर के बाहर एलईडी के माध्यम से आमजन भगवान श्री राधा कृष्ण के मनोहारी रूप के दर्शन कर सकेंगे।
निगमायुक्त आशीष तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से जन्माष्टमी महोत्सव में फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर स्थित कृष्ण एवं राधा को उनके प्राचीन आभूषणों से सुसज्जित किया जाता रहा है। जन्माष्टमी के अवसर पर गठित समिति एवं पुलिस बल के साथ बैंक लॉकर से भगवान के आभूषण तथा श्रृंगार सामग्री एवं पात्र निकालकर लाए जाएंगे।
2007 में पहनाए गए थे गहने: सबसे पहले 2007 में राधा कृष्ण की मूर्तियों को यह गहने पहनाए गए थे। इसके बाद हर साल जन्माष्टमी के मौके पर एक दिन के लिए बैंक के लॉकर से निकालकर इन गहनों से श्रृंगार किया जाता है। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं राधा-कृष्ण गहनों से श्रृंगार में दिखेंगे। यह अभी तय नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved