• img-fluid

    ग्वालियरः नगर निगम की लापरवाही, खुले सीवर चैंबर में बाइक गिरने से एक की मौत, दूसरा घायल

  • July 28, 2024

    ग्वालियर (Gwalior)। ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) की लापरवाही (Negligence) से शहर में खुले पड़े सीवर चैंबर (Sewer chambers lying open) लोगों की जान ले रहे हैं। ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में निर्माणाधीन सीवर चैंबर (Sewer chamber under construction.) में रात के अंधेरे में बाइक सवार तीन युवक गिर पड़े, जिनमें एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। रात में इलाके में अंधेरा होने के कारण बाइक सवार को निर्माणाधीन खुला सीवर चैंबर नहीं दिखने के कारण यह हादसा हुआ। घटना से गुस्साए लोगों और स्थानीय पार्षद ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


    दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके के आनंद नगर मार्ग पर सीवर चैंबर का निर्माण किया जा रहा है। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है और ना ही निर्माणाधीन सीवर चैंबर के आसपास बेरीकेडिंग की गई है। रात करीब 12:30 इलाके में स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण अंधेरा था। इस दौरान सिकंदर कंपू निवासी शहीद हाफिज की बाईक इस खुले सीवर चैंबर की चपेट में आ गई, जिसमें शाहिद और उसके दो साथी घायल हो गए। ब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो शाहिद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    शाहिद के साथ बाइक पर मौजूद उसके तीसरे साथी बादशाह ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रात 12:00 बजे के बाद लक्ष्मण तलैया इलाके में फर्नीचर का काम करके वापस सिकंदर कंपू अपने घर लौट रहा था। आनंद नगर मार्ग पर अंधेरा होने के कारण उन्हें सीवर चैंबर का गड्ढा नहीं दिखाई दिया। उनकी बाईक सीवर में चली गई। इस घटना में उसके साथी शाहिद की मौत हो गई और एक साथी का सिर फटने से वह गंभीर रूप से घायल है। देर रात हुए इस घटनाक्रम से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है। हादसे में मृत युवक नगर निगम एमआईसी सदस्य शकील मंसूरी का भांजा बताया गया है।

    स्थानीय पार्षद पीपी शर्मा का कहना है कि अमृत योजना के तहत यहां सीवर लाइन का काम किया जा रहा है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। ना तो बैरिकेडिंग लगाई गई है और ना ही रेडियम पट्टी। इलाके में स्ट्रीट लाइट भी बंद थी। निगम और बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सीवर लाइन का गड्ढा खुदा होने के कारण देर रात यह हादसा हुआ है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है और मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री और निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

    Share:

    UP : देवर से प्रेम प्रसंग के चलते भाभी हुई प्रेग्नेंट, मंदिर में रचाई शादी, बड़ा भाई बना बाराती

    Sun Jul 28 , 2024
    जौनपुर (Jaunpur) । यूपी (UP) के जौनपुर में एक अनोखी शादी (Marriage) का मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई ने अपनी पत्नी की शादी अपने छोटे भाई से करवा दी। दरअसल, भाभी और देवर (Bhabhi and Devar) में प्रेम प्रसंग (love affairs) चल रहा था। भाभी प्रेग्नेंट (Pregnant) हो गई थी और पति ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved