img-fluid

Gwalior: मिग 21 हादसे में शहीद केप्टन गुप्ता को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई 

  • March 18, 2021
    ग्वालियर। वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान (MiG-21 Bison Aircraft) के क्रेश हो जाने के हादसे में शहीद हुए केप्टन आशीष गुप्ता का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुरार मुक्तिधाम में किया गया। केप्टन गुप्ता को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

    विमान हादसे में शहीद हुए केप्टन गुप्ता की पार्थिव देह गुरुवार सुबह महाराजपुरा एयरबेस (Maharajpura Airbase) पर लाई गई। यहां वायुसेना जवानों और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद पार्थिव देह को विशेष तौर पर सजाई गई खुली गाड़ी में रखकर सैन्य सम्मान के साथ मुरार मुक्तिधाम लाया गया। शहीद के स्वागत के लिए मुक्तिधाम के द्वार से लेकर सड़क को पानी से धोकर पूरी तरह साफ किया गया था। साथ ही गेट को फूलों से सजाया गया था।
    मुक्तिधाम में एयरफोर्स के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं विधायक सतीश सिंह सिकरवार ने पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्री नंबर आठ पर ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की पार्थिव देह को उनके 9 वर्षीय पुत्र अतिन ने मुखाग्नि दी। इस दौरान केप्टन गुप्ता के बड़े भाई मनीष गुप्ता सहित अन्य स्वजन भी मौजूद थे। शहीद ग्रुप कैप्टन के दो पुत्र हैं, जिसमें नौ वर्षीय अतिन एवं तीन वर्षीय आद्विक हैं।

    Share:

    Andreas Russell ने कोविड-19 वैक्सीन जमैका भेजने के लिए PM Narendra Modi को दिया धन्यवाद

    Thu Mar 18 , 2021
    नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक आंद्रे रसेल (Andreas Russell) ने कोविड-19 वैक्सीन जमैका भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है। रसेल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है। वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved