• img-fluid

    ग्वालियर : बहू ने ससुर के खिलाफ थाने में दर्ज करावाई झूठी रिपोर्ट, सच आया सामने तो पैर छूकर मांगी माफी

  • October 09, 2023

    ग्वालियर (Gwalior) । ग्वालियर में एक महिला ने अपने जेठ के साथ मिलकर ससुर (father in law) के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट (false report) दर्ज कराई. पुलिस की जांच की. इस दौरान आरोपी ने रो-रोकर अपनी बेगुनाही के सबूत दिए. इसके बाद शिकायतकर्ता ने पैर छूकर माफी मांगी. साथ ही फ्यूचर में झगड़ा न करने की कसम खाई.

    मामला ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस थाना हस्तिनापुर का है. यहां सीता बघेल नाम की महिला अपने जेठ पंजाब के साथ शिकायत करने पहुंची. उसने बताया कि पति की मौत के बाद ससुर हरिराम बघेल और सास ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. पति के हिस्से की जमीन बेच दी है और गाली गलौज करके घर से भगा दिया है.


    दोनों पक्षों को बैठाकर पुलिस ने की पंचायत
    ये आरोप लगाते हुए उसने सास-ससुर और देवर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई. थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत ने हकीकत का पता लगाया. इस दौरान मामला कुछ और ही निकला. इसके बाद एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल ने महिला, उसके जेठ और दूसरे पक्ष की ओर से ससुर-देवर को आमने-सामने बैठाकर पंचायत की.

    बहू और बेटे ने पैर छूकर माफी मांगी
    इसके बाद दोनों पक्षों के बीच शक-संदेह दूर हुआ. ससुर ने बेची गई जमीन के बदले मिले पैसे दिखाए. साथ ही पूरा हिसाब दिया. इसके बाद बहू ने सास-ससुर को रोटी खिलाने की बात को लेकर समझौता किया. बहू और बेटे ने पैर छूकर माफी मांगी.

    ‘छोटे-मोटे विवाद बड़ा रूप ले लेते हैं’
    साथ ही बेटे को सामने खड़ा करके हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करने की कसम भी खाई. एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल ने कहा कि छोटे-मोटे विवाद बड़ा रूप ले लेते हैं. मगर, पुलिस की पहल आपस में बातचीत कराकर समझौता कराने की है. इसी पहल में दोनों पक्ष संतुष्ट नजर आए.

    Share:

    Hamas attacks: इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में बिछी लाशें, मौके पर मिले 260 शव

    Mon Oct 9 , 2023
    जेरुसलम (Jerusalem)। अरिक नानी शुक्रवार की रात अपना 26वां जन्मदिन मनाने के लिए दक्षिणी इजरायल (Southern Israel) में एक डांस पार्टी में गए थे, मगर उनको हमास के हमले (Hamas attacks) के बाद शुरू हुए एक नरसंहार के कारण मौके से भागना पड़ा. उनके चारों ओर आसमान में मिसाइलें (Missiles thundered in the sky) गरज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved