img-fluid

ग्वालियरः एएसआई और आरक्षक ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

July 16, 2020

ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को शहर के किलागेट थाने में पदस्थ एक एएसआई और एक आरक्षक को दो हजार पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर फरियादी से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

लोकायुक्त डीएसपी प्रद्युमन पराशर ने बताया कि शहर के तानसेन नगर निवासी महिला पुष्पा तोमर से कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर किलागेट थाना में पदस्थ एएसआई आरपी गुनकर चार हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत पीडि़त महिला ने लोकायुक्त में की थी। लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायकर्ता महिला पुष्पा तोमर को पैसे लेकर गुरुवार को थाने भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिये, उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर एएसआई आरपी गुनकर और आरक्षक मुकेश सिंह गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एएसआई ने फरियादी से ढाई हजार रुपये लिये थे, जिनमें से पांच रुपये आरक्षक मुकेश सिंह को दिये गये थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

Share:

मॉडल मंडी एक्ट लागू किए जाने का विरोध

Thu Jul 16 , 2020
उज्जैन। कृषि उपज मंडियों में मॉडल मंडी एक्ट लागू किए जाने का विरोध प्रदेशभर में शुरू हो गया है। गुरुवार को कृषि उपज मंडी,चिमनगंज के कर्मचारियों ने मंडी गेट पर धरना दिया और प्रदर्शन करते हुए मॉडल मंडी एक्ट लागू किए जाने का विरोध किया। मंडी कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। इनका कहना था कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved