जोरहाट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (By Prime Minister Narendra Modi) गुवाहाटी रिफाइनरी और डिगबोई रिफाइनरी (Guwahati Refinery and Digboi Refinery) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस परियोजना की कीमत क्रमशः 510 करोड़ और 768 करोड़ रुपए है। बरौनी से गुवाहाटी तक जाने वाली 3,992 करोड़ रुपये की पाइपलाइन परियोजना का भी शुभरंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने होलोंगा पाथर जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम में है,इसी दौरान पीएम ने असम में चाय बागानों की सैर की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है । मैं उल्लेखनीय चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के दौरान इन चाय बागानों का दौरा करने का भी आग्रह करता हूं।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए ‘प्रद्युम्न’ नामक हाथी पर सवार हुए। वह एक जीप सफारी पर भी गए और पार्क में डफलांग टावर का दौरा किया।’प्रद्युम्न’ के महावत रहे राजू गोला पीएम मोदी को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर हाथी सफारी पर ले गए।
प्रधानमंत्री ने पार्क में तीन हाथियों को गन्ना भी खिलाया।
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई को गन्ना खिलाते हुए। काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हाथी भी हैं।” इसके बाद प्रधानमंत्री ने पार्क में जीप सफारी की। कुछ प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए अरुणाचल प्रदेश जाने से पहले पीएम मोदी वहां लगभग दो घंटे तक रुके।पीएम मोदी ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में तैनात महिला वन रक्षकों से भी बातचीत की
पीएम ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के भीतर जीप सफारी पर जाने से पहले मिहिमुख क्षेत्र में पहली बार हाथी सफारी का अनुभव किया। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की निदेशक सोनाली घोष और वन विभाग के अन्य अधिकारी भी प्रधानमंत्री के साथ थे।पीएम मोदी शुक्रवार शाम को काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved