उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक किसान ने परेशान होकर कुछ ऐसा करा की सब दंग रह गए । दरअसल, मंडी में किसान गोभी बेचने गया था पर वहां पर उनकी गोभी की बिक्री नहीं हो रही थी। इस बात ने उसको इतना ज्यादा परेशान कर दिया कि उन्होंने सड़क पर ही कई क्विंटल गोभी फेंक दी। और आलम ये हुआ की जैसे ही किसान ने सड़क पर गोभी फेंकी, लोगों की भीड़ लग गई। TOI के मुताबिक, गोभी लूटने के लिए लोगों की होड़ मच गई।कोई थैली में समेत रहा था तो कोई गमछे में पर हर कोई उसको भर कर ले जाने में लगा हुआ था ।
भाव मात्र 1 रूपये किलो
मामला जहानाबाद क्षेत्र के कस्बे नई बस्ती का है। सलीम जिसने गोभी फेंकी वो पेशे से किसान हैं। उन्होंने अपनी तीन बीघा जमीन पर सब्जियां उगाई थी। बीते काफी समय से वो अपने खेत पर सब्जियां ही उगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जमीन के कुछ हिस्से में उन्होंने फूल गोभी लगाई थी। पुरे खर्चो के बारे में भी बताया सलीम ने की 8000 रुपये उन्होंने बीजों पर खर्च किए, 4000 रुपये इसकी कटाई और इसे मंडी तक लाने में लग गए। उनके पास बेचने के लिए लगभग 10 क्विंटल गोभी थी। जब वो मंडी में बेचने आए तो उन्हें एक रुपये किलो के हिसाब से बेचने का भाव बोला गया जिससे वो परेशान हो गया ।
Loan लेना होगा
सलीम के अनुसार अब उनके पास फसल बोने के लिए पर्याप्त रकम नहीं है। इसके लिए वो किसी बैंक से लोन लेंगे।
आपको बता दे की सलीम के परिवार में उनकी मां हैं। भाई है। उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। बच्चे पढ़ते हैं। उनके भी स्कूल भी फीस जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved