• img-fluid

    ग़ुस्सेल किसान ने सड़क पर बहा दी अपनी महीनों की मेहनत

  • February 03, 2021

    उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक किसान ने परेशान होकर कुछ ऐसा करा की सब दंग रह गए । दरअसल, मंडी में किसान गोभी बेचने गया था पर वहां पर उनकी गोभी की बिक्री नहीं हो रही थी। इस बात ने उसको इतना ज्यादा परेशान कर दिया कि उन्होंने सड़क पर ही कई क्विंटल गोभी फेंक दी। और आलम ये हुआ की जैसे ही किसान ने सड़क पर गोभी फेंकी, लोगों की भीड़ लग गई। TOI के मुताबिक, गोभी लूटने के लिए लोगों की होड़ मच गई।कोई थैली में समेत रहा था तो कोई गमछे में पर हर कोई उसको भर कर ले जाने में लगा हुआ था ।

    भाव मात्र 1 रूपये किलो
    मामला जहानाबाद क्षेत्र के कस्बे नई बस्ती का है। सलीम जिसने गोभी फेंकी वो पेशे से किसान हैं। उन्होंने अपनी तीन बीघा जमीन पर सब्जियां उगाई थी। बीते काफी समय से वो अपने खेत पर सब्जियां ही उगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जमीन के कुछ हिस्से में उन्होंने फूल गोभी लगाई थी। पुरे खर्चो के बारे में भी बताया सलीम ने की 8000 रुपये उन्होंने बीजों पर खर्च किए, 4000 रुपये इसकी कटाई और इसे मंडी तक लाने में लग गए। उनके पास बेचने के लिए लगभग 10 क्विंटल गोभी थी। जब वो मंडी में बेचने आए तो उन्हें एक रुपये किलो के हिसाब से बेचने का भाव बोला गया जिससे वो परेशान हो गया ।



    1 नहीं पर काम से काम 8 दते
    बाजार में ये ही गोभी 10 से 12 रुपये तक मिलती है। वो कम से कम 8 रुपये किलो इसके बिकने का हिसाब लगाए बैठे थे। लेकिन उन्हें 1 रुपये किलो का ही भाव मिला। लिहाजा, उन्होंने इससे अच्छा गोभी को फेंकना ही समझा। क्योंकि वो वापस इतनी ज्यादा गोभी फिर से गाड़ी बुक करके ले जा नहीं सकते। जिसके लिए भी उन्हें पैसे खर्च करने पड़ जाते ।

    Loan लेना होगा
    सलीम के अनुसार अब उनके पास फसल बोने के लिए पर्याप्त रकम नहीं है। इसके लिए वो किसी बैंक से लोन लेंगे।
    आपको बता दे की सलीम के परिवार में उनकी मां हैं। भाई है। उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। बच्चे पढ़ते हैं। उनके भी स्कूल भी फीस जाती है।



    इस मामले पर APMC सेक्रेटरी विजील बाल्यान का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा सब्जियों पर Minimum Support Price तय नहीं किया गया है। ज्यादातर रेट सब्जियों की सप्लाई के अनुसार ही तय होते हैं।

    Share:

    भगवान गणेश की क्‍यों हूई थी दो शादी, जानें पौराणिक कथा

    Wed Feb 3 , 2021
    दोस्‍तो आज का दिन बुधवार है जो एक पावन दिन है और आप तो जानतें ही हैं कि आज के दिन विघ्‍नहर्ता श्री गणेश की पूजा की जाती है इ‍सलिए आज हम आपके लिए गणेश जी की एक पौराणिक कथा लाए हैं। हो सकता है कि आपने इस कथा को पहले भी सुना हो लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved