जबलपुरा। नगर में आज गुरू पूर्णिमा के पावन मौके पर सुबह से नर्मदा तट के गौरीघाट एवं अन्य तटों पर विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं। गुरू जनों की वंदना की जा रही है। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर शिष्य मंडलों द्वारा भंडारा प्रसाद के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं। गुरू पूर्णिमा के पावन मौके पर सोमवार सुवह बगलामुखी मंदिर में स्वामी स्वरूपानदं सरस्वती जी क ी पादुका पूजन, दंडी स्वामी कालिका नंद कालीधाम, सिद्धपीठ मंदिर रामलला मंदिर गौरीघाट में पंडित शिवकुमार महाराज, सिद्ध गणेश मंदिर के पुजारी श्री राम बहादुर सिंह शास्त्री, चेरीताल में ज्योतिषाचार्य वासुदेव शास्त्री एवं नरसिंह मंदिर गुरू वंदन के कार्यक्रम हुए। जिसमेें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। कार्यक्रम के दौरान गुरूजनों की जयकारा गूंज रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved