खजाना ढूंढना आसान काम नहीं, लेकिन फिर भी दुनिया भर में लोग जमीन में गड़ा कोई खजाना खोजने के चक्कर में लगे रहते हैं। कइयों के हाथ तो खजाना लग भी जाता है, जिनकी कहानी दूसरों को ऐसा बेशकीमती सामान खोजने के लिए प्रोत्साहित करती है! ताजा मामला तिरुपति (Tirupati) के मंगलम इलाके का है जहां रविवार देर रात पुलिस ने एक 40 वर्षीय ट्रेजर हंटर (खजाना खोजने वाला) को उसके 6 मजदूरों के साथ गिरफ्तार किया। वह गैर-कानूनी ढंग से प्राचीन खजाना ढूंढने के लिए बीटीआर कॉलोनी के पास स्थित शेषचलम की पहाड़ी में एक सुरंग खोद रहा था।
करनी थी 120 फीट खुदाई
Alipiri सर्कल इंस्पेक्टर बी. देवेंद्र कुमार ने बताया, ‘छुपे खजाने की तलाश में ट्रेजर हंटर मंकू नायडू ने मजदूरों की मदद से बीटीआर कॉलोनी से लगभग तीन किलोमीटर दूर जंगल में स्थित शेषचलम की पहाड़ी में 80 फुट लंबी सुरंग खोद दी थी। यह काम वो पिछले एक साल से कर रहा था। बताया गया कि खजाने के लिए नायडू को जमीन में करीब 120 फीट खुदाई करने के लिए कहा गया था।
कॉलोनीवालों ने दी पुलिस को सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (Sunday) देर रात कॉलोनी के लोगों ने देखा कि कुछ अजनबी पहाड़ी की ओर जा रहे हैं। मामला गड़बड़ लगने पर उन्होंने Alipiri पुलिस को इसकी सूचना दी। इंस्पेक्टर ने कहा, ‘हम तुरंत मौके पर पहुंचे और गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। हमने सुरंग का भी निरीक्षण किया और कई सबूत जुटाए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved