गुरुग्राम। गुरुग्राम (Gurugram) में सामान्य वाहन जांच (general vehicle check) के दौरान यातायात पुलिस के एक उपनिरीक्षक (traffic police sub-inspector) ने एसयूवी (USV) को रूकने को कहा लेकिन कार चालक ने ना सिर्फ उन्हें 50 मीटर तक घसीटा बल्कि उन्हें कुचल भी दिया। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर सेक्टर-52, आंबेडकर चौक पर हुई इस घटना में एएसआई हरप्रीत (ASI Harpreet) (35) का पैर टूट गया और अन्य कई गंभीर चोटें आयी हैं, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद कांस्टेबल सोमबीर की शिकायत पर सेक्टर 53 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved