गुरुग्राम (Gurgaon) । गुरुग्राम सेक्टर-107 स्थित सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी (Signature Sullera Society) के फ्लैट में एक किशोर (Teenager) ने नौ वर्षीय बच्ची (Baby girl) की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी 16 वर्षीय नाबालिग ने सबूत मिटाने के लिए फ्लैट में ही बच्ची के शव को आग लगा दी। छानबीन में सामने आया कि आरोपी ने गहने चोरी करने की कोशिश की तो उसे बच्ची ने देख लिया। इसके बाद उसने उसकी चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद फ्लैट में पूजा वाले कमरे में शव के ऊपर कपड़े और मंदिर से कपूर डालकर आग लगा दी।
राजेंद्रा पार्क थाने में नए कानून के तहत पहला हत्या का भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। बच्ची की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी किशोर का परिवार पूर्व परिचित है। सोमवार सुबह आठ बजे के लगभग वह अपने दो साल के बेटे को लेकर सोसाइटी में ही उसके फ्लैट पर गई थी। फ्लैट में उनकी नौ वर्षीय बेटी अकेली थी। लगभग दो घंटे के बाद जब वह अपने फ्लैट में पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर से धुंआ निकल रहा है। 16 वर्षीय नाबालिग भी फ्लैट में था।
धुआं उठता देख महिला ने शोर मचाया और सोसाइटी की फायर टीम को सूचना दी। टीम ने पूजा वाले कमरे को खोला तो पाया कि बेटी का शव जल रहा था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच किशोर घर से निकल गया। महिला का कहना है कि किशोर घर से जेवरात चोरी करने के लिए आया था। घर से कुछ जेवर चुराकर ले गए।
कई सालों से परिवारों के बीच दोस्ती
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित परिवार और आरोपी किशोर का परिवार पहले इसी सोसाइटी के एक ही टावर के फ्लैट में रहते थे। उनका आपस में काफी आना-जाना था। बच्ची का परिवार तीन महीने पहले ही अन्य टावर में अपना फ्लैट खरीदकर रहने लगा है।
नहीं उठाया फोन
किशोरी की मां के पास दूध वाले का फोन आया था। दूध वाले ने बताया कि मकान को कोई नहीं खोल रहा। उन्होंने बेटी को आरोपी के घर से फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पाई।
क्राइम पेट्रोल देखकर वारदात को अंजाम दिया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाने में आरोपी किशोर ने पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया। उसने सबसे पहले बताया कि वह फ्लैट में चोरी करने के लिए आया था। चोरी करते बच्ची ने देख लिया। इस पर उसने चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव पर कपड़े और कपूर डालकर आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने दोबारा बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल की सीरीज देखी थी। उससे ही प्रभावित होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा वह पुलिस को कई अलग-अलग कहानियां बनाकर गुमराह करने का प्रयास कर रहा।
किशोर से कई घंटे पूछताछ, डीसीपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की
धनकोट पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों अलावा राजेंद्रा पार्क थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी पश्चिम करन गोयल और एसीपी उद्योग विहार मौके पर पहुंचे गए। पीड़ित परिवार से बातचीत की गई। कई घंटों तक नाबालिग आरोपी से पुलिस अधिकारियों ने सोसाइटी में ही पूछताछ की। उसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए थाने में लेकर गई।
डीसीपी पश्चिम करन गोयल ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। किशोरी के शव का पोस्मार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved