मुंबई । कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे गुरुदास कामत के भतीजे एवं भाजपा के नेता समीर देसाई ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली। शिवसेना अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि समीर देसाई और उनके समर्थकों को उचित सम्मान दिया जाएगा।
उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ में आयोजित सादे समारोह में समीर देसाई और उनके समर्थकों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। समीर देसाई ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी रहे। वर्ष 2018 में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत के निधन के बाद समीर देसाई भाजपा में शामिल हुए थे।
देसाई ने बताया कि कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ जाने के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा में भी अब कांग्रेस जैसी ही गुटबाजी बढ़ गई है, इसलिए वह भाजपा में असहज महसूस कर रहे थे। इसी वजह से उन्होंने शिवसेना में शामिल होने का निर्णय लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved