• img-fluid

    इस साल गुरु पूर्णिमा पर बन रहा शुभ योग, जानें किस मुहूर्त में पूजा करना होगा लाभकारी

  • June 20, 2022

    नई दिल्‍ली। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का पर्व हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मानी जाती है. धार्मिक मान्यता है कि वेदों के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म इसी तिथि को हुआ था. इसी कारण इसी तिथि को वेद व्यास जयंती मनाई जाती है. इस दिन वेद व्यास (Veda Vyasa) की पूजा की जाती है. महर्षि वेद व्यास जी ने ही पहली बार मानव जाति को चारों वेदों का ज्ञान कराया था. इसी लिए इन्हें प्रथम गुरु की उपाधि दी जाती है.

    गुरु पूर्णिमा की डेट- इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व और उनकी पूजा 13 जुलाई, दिन बुधवार को की जाएगी.



    गुरु पूर्णिमा 2022 तिथि (Guru Purnima 2022 Date Muhurat)
    पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह (ashadh month) की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 13 जुलाई को प्रात: काल 04:00 AM बजे हो रहा है. जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 13 जुलाई को ही देर रात 12:06 बजे होगा.

    गुरु पूर्णिमा 2022 पर बन रहा है चार राजयोग
    पंचांग के अनुसार इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन मंगल, बुध, गुरु और शनि शुभ स्थिति में हैं. इनकी इस शुभ स्थिति की वजह से गुरु पूर्णिमा पर रुचक, भद्र, हंस और शश नामक 4 राजयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही बुधादित्य योग भी बन रहा है. इन सभी स्थितियों के चलते इस बार गुरु पूर्णिमा अति विशिष्ट हो गई है. पंच तारा ग्रहों में शुक्र दैत्य गुरु हैं, जो कि अपने मित्र के घर में बैठे हैं, यह भी शुभ संयोग ही है कि पांच ग्रह मुदित अवस्था में उपस्थित हैं.

    गुरु पूर्णिमा का महत्व
    गुरु ही सभी को ज्ञान देता है. गुरु ही अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश के द्वारा दूर करता है. साथ उनकी कृपा और आशीर्वाद से व्यक्ति इस भवसागर को पार करता है. ग्रन्थों में गुरु का स्थान ईश्वर से ऊपर बताया गया है. गुरु ही व्यक्ति को जीवन का सच्चा मार्ग दिखाता हैं.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    एयरबस के CCO ने TATA और Air India पर दिया बड़ा बयान, A-350 एयरक्राफ्ट डील पर साधी चुप्पी

    Mon Jun 20 , 2022
    दोहा। दोहा में आयोजित इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी क्रिश्चियन शेरेर ने रविवार को कहा कि एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय यात्री बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए नए विमानों में निवेश करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि टाटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved