img-fluid

Guru Gochar 2024:कुबेर भरेंगे कर्क समेत 3 राशियों की तिजोरी, होगा साल का सबसे बड़ा गोचर

April 15, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । हर ग्रह निश्चित(planet fixed) समय में राशि परिवर्तन(amount change) करते हैं लेकिन कुछ ग्रहों का गोचर (transit of planets)बहुत अहम माना गया है. दरअसल ये ग्रह लंबे समय में राशि गोचर (Zodiac transit)करते हैं. इस तरह धीमी चाल चलने वाले ग्रहों में बृहस्‍पति यानी कि गुरु ग्रह भी शामिल है. गुरु ग्रह 1 साल में गोचर करता है. इस समय गुरु मेष राशि में हैं. 1 मई 2024 को गुरु गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 12 साल बाद गुरु वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं और यह स्थिति सभी 12 राशियों के लिए विशेष रहेगी. वहीं 3 राशि वालों के लिए तो यह गुरु गोचर बहुत शुभ रहने वाला है. इन जातकों को भाग्‍य, ज्ञान, वैवाहिक सुख के कारक गुरु बहुत लाभ देंगे. कह सकते हैं कि इन लोगों पर कुबेर की कृपा बरसेगी और ये लोग जमकर पैसा कमाएंगे.

गुरु कई बार बदलेंगे चाल


गुरु 1 मई 2024 को गोचर करेंगे लेकिन इसके बाद अगले 1 साल में कई बार अपनी स्थिति में परिवर्तन करेंगे. 12 जून को गुरु रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. वहीं इसके बाद 9 अक्टूबर को गुरु वक्री होंगे और फिर 4 फरवरी 2025 को मार्गी होंगे. इसके बाद साल 2025 में 14 मई को देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. आइए जानते हैं कि ये बदलाव सबसे ज्‍यादा किन राशियों को लाभ देंगे.

मेष राशि: आपका जीवन शानदार गुजरेगा. आपको बहुत आर्थिक लाभ होगा. धन लाभ पाने के कई मौके मिलेंगे. विशेष तौर पर व्‍यापार करने वालों के लिए साल अच्‍छा रहेगा. उनका बैंक बैलेंस बढ़ेगा और वे बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. जीवन में भौतिक सुखों का आनंद उठाएंगे. पुराना कर्ज चुका पाएंगे या कम से कम उसका दबाव कम होगा.

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को गुरु गोचर गुप्‍त धन दिलाएगा. आपको कई बार अप्रत्‍याशित पैसा मिलेगा. जैसे कहीं से संपत्ति या विरासत मिल सकती है. आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. संपत्ति में यह निवेश आपको भविष्‍य में बड़ा लाभ देगा. आपकी कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. फिर भी इस बात का ध्‍यान रखें कि बेतहाशा खर्च ना करें, वरना कर्ज लेने की नौबत आ सकती है.

कर्क राशि: गुरु का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देगा. जो लोग व्‍यापार करते हैं उन्‍हें बड़ी आर्थिक उन्‍नति मिल सकती है. आपकी बिजनेस प्‍लानिंग सटीक बैठेगी और बड़ा लाभ देकर जाएगी. आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. वैसे नौकरी करने वालों की भी सैलरी बढ़ने के प्रबल योग हैं. साथ ही आपको बढ़े हुए वेतन वाली नई नौकरी भी मिल सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

भारत देगा चीन की हर चाल को मात, लद्दाख में जल्‍द शुरू होगा न्योमा रनवे, पलक झपकते ही गरजने लगेंगे फाइटर जेट

Mon Apr 15 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध के बीच भारत न्योमा एयरबेस (Nyoma Airbase) का काम तेजी से कर रहा है और अक्टूबर के महीने तक ये काम पूरा भी हो जाएगा. चीन की चालों का भारत उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है. इस एयरबेस का काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved