टीवी सीरियल रामायण (tv serial ramayan) में राम-सीता का किरदार निभाने वाले अदाकार गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी (Gurmeet Choudhary and Debina Banerjee) के घर शादी के 11 साल बाद खुशी आने वाली है। दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।
इस खुशखबरी के सामने आने के बाद से दोनों के फैंस और उनके साथी कलाकार उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2008 में टीवी सीरियल रामायण में गुरमीत चौधरी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार निभाया था जबकि सीता के रूप में देबीना बनर्जी थीं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। इसी सीरियल के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और 5 फरवरी 2011 को गुरमीत और देबीना शादी के बंधन में बंध गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved