इंदौर। आज सुबह एयरपोर्ट (Airport) का वीआईपी (VIP) रूम ठहाकों से गंूज उठा, जब मधु वर्मा ने सिंधिया (Scindia) से कहा कि अगली बार रमेशजी के यहां भोजन करने चलेंगे। इस पर गुप्ता ने चुटकी ली और कहा कि पहले उनका घर तो बसाओ, फिर भाभी के हाथ का खाना खाने चलेंगे।
कल इंदौर (Indore) आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने रात का भोजन पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के यहां किया। आज सुबह जब भाजपा (BJP) नेता उन्हें एयरपोर्ट (Airport) पर छोडऩे पहुंचे तो सिंधिया रात के भोजन की तारीफ करने लगे और गुप्ता से कहा कि रात का भोजन स्वादिष्ट था। इतने में मधु वर्मा ने कहा कि अब अगली बार रमेशजी के यहां भोजन करने चलेंगे। इस पर गुप्ता ने कहा कि पहले रमेशजी का घर तो बसाओ। इस पर सिंधिया गुप्ता से बोले कि यह तो जोबट चुनाव से भी महत्वपूर्ण काम है। इस पर सभी ठहाका लगाकर हंस पड़े।
सिंधिया ने कांग्रेस के दिवंगत साथियों को याद किया
कल महाकाल की अंतिम सवारी का पूजन करने आए सिंधिया अपने दिवंगत कांग्रेस के साथियों को भी नहीं भूले। वे महेश जोशी, अजय राठौर, रामेश्वर पटेल के निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे तो पूर्व एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर के भाई के निधन तथा पार्षद सुधीर कोल्हे के घर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved