डेस्क: हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और स्टार जस्टिन बीबर का हाल ही में लॉस एंजलिस में शानदार कॉन्सर्ट हुआ. कॉन्सर्ट के बाद पार्टी की जा रही थी कि उस दौरान उसी जगह के बाहर गोलियां चलने लगीं. इस दौरान रैपर कोडैक ब्लैक जिनका रियल नाम बिली काप्री है, उनके साथ 2 और लोगों को चोट आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. तीनों को कई गोलियां लगी हैं. फिलहाल तीनों की हालत ठीक है.
जिसने गोली चलाई उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जस्टिन के फैंस इससे काफी परेशान हो गए हैं. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में ड्रेक, लियो डीकैप्रियो, केंडल जेनर और कोहल कार्दिशयन जैसे कई सेलेब्स शामिल थे. ऐसा कहा जा रहा है कि कॉन्सर्ट के बाद कोडैक ब्लैक, गुन्ना और लिल बेबी बाहर थे और तभी लड़ाई हो गई. इसके बाद कुछ लोग एक गाड़ी के ऊपर चढ़ गए और लड़ाई और गंभीर हो गई. फिर कुछ देर में गोलियों की आवाज आई और भगदड़ मच गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved