बेंगलुरु। नेताओं का रुतबा भी कुछ अजीबोगरीब होता है। कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा अपने गनमैन से जूता पहनते हुए कैमरे में कैद होते ही विवादों में घिर गए। सुरक्षा में तैनात गनमैन मंत्री की खातिरदारी करते तब नजर आया, जब वह बुधवार को धारवाड़ के सप्तपुर इलाके में स्थित सरकारी गौरीशंकर छात्रावास गए थे। एचपी महादेवप्पा ने छात्रावास के निवासियों को आपूर्ति किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के लिए रसोई में प्रवेश करते समय अपना जूता उतार दिया था।
रसोई में खरीदे गए खाद्यान्न और साफ-सफाई की जांच करने के बाद, मंत्री ने छात्रावास अधिकारियों को कुछ सुझाव दिए और उन्हें स्वच्छ वातावरण में भोजन पकाने और ताजा भोजन परोसने को कहा। रसोई से बाहर आने के बाद मंत्री अपने जूते की तरफ देखने लगे तो गनमौन फौरन वहां आ गया और उन्हें जूता पहनाने लगा। इस दौरान मंत्री भी उससे कुछ नहीं बोले, लेकिन जब गनमैन उन्हें जूता पहना रहा तो किसी ने अपने कैमरे में ये तस्वीर कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मंत्री विवादों में फंस गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved