• img-fluid

    गुनगा: हत्या के बाद कुएं में फेंका था वृद्ध का शव

  • August 20, 2020

    • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मर्डर का प्रकरण दर्ज

    भोपाल। गुनगा इलाके में इसी साल 15 मई को कुऐं में एक वृद्ध की बॉडी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के कथन के आधार पर पुलिस ने बीती रात अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
    एसडीओपी माणिक मणी कुमावत के अनुसार 70 वर्षीय अजब सिंह गुनगा इलाके के सेमरा कला गांव में रहते थे। वह गांव के बड़े किसान थे और उनके पास तीस एकड़ जमीन थी। फिलहाल वह अपने चार भतीतों के साथ में रहते थे। एसडीओपी ने बताया कि अजब सिंह ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से उन्हें कोई संतान नहीं थी। दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटी थी, हालांकि दूसरी शादी के चंद सालों बाद पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। कुछ वर्ष पूर्व में उनकी बेटी का विवाह हुआ था। जिसके बाद से वह पिता की जमीन में अपनी हिस्सेदारी मांगने लगी थी। जबकि अजब सिंह भतीजों के साथ रहते थे और उकनी खेती भतीजे ही संभालते थे। इसी बात को लेकर भतीजों तथा बेटी के बीच विवाद चल रहा था। अनुमान है कि हत्याकांड को प्रापर्टी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। इसी साल 15 मई को वृद्ध की बॉडी गांव के एक कुएं में मिली थी। बॉडी की कमर पर एक बड़ा पत्थर बंधा था, जिससे शुरूआत से ही मामला हत्या का लग रहा था। अब भतीजों का आरोप है कि मृतक की बेटी तथा दामाद ने वारदात को अंजाम दिया है। जबकि बेटी दामाद भतीजों पर आरोप लगा रहे हैं। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

    Share:

    प्राग चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सुमित नागल

    Thu Aug 20 , 2020
    प्राग। भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने प्राग चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नागल ने दूसरे दौर के मुकाबले में अपने से नीचे की रैंकिंग वाले स्थानीय खिलाड़ी जिरी लेहेच्का को हराया। नागल ने दो घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में लेहेच्का को 5-7, 7-6(4), 6-3 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved