मुंबई। हरियाणवी देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए हरियाणवी गाने गुंडी (Gundi) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कुछ दिनों पहले सपना चौधरी का लुक पहले ही रिलीज हो चुका है. अब गाने का दमदार टीजर (Gundi Teaser out) सामने आ चुका है, जिसमें सपना का देसी नहीं बल्कि धाकड़ अंदाज सामने आया है. टीजर गाने की एक पूरी कहानी बयां कर रहा हैं. टीजर में बताया गया है कि कैसे गांव की सीधी-सादे परिवार की लड़की दबंगों को सबक सिखाने के हाथ में हथियार पकड़ती है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस गाने के टीजर को अब से कुछ देर पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. इस टीजर में सपना हाथों में बंदूर लिए पूरी गांव में बंदूक लिए घूमती नजर आ रही हैं. टीजर शानदार और दमदार दोनों ही है. सपना चौधरी का ये नया हरियाणवी गाना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. जो यूट्यूब चैनल dreams entertainment haryanvi पर अपलोड होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved