img-fluid

Gundi का Teaser हुआ रिलीज, देखें Sapna Choudhary का धाकड़ अंदाज

March 06, 2021

मुंबई। हरियाणवी देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए हरियाणवी गाने गुंडी (Gundi) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कुछ दिनों पहले सपना चौधरी का लुक पहले ही रिलीज हो चुका है. अब गाने का दमदार टीजर (Gundi Teaser out) सामने आ चुका है, जिसमें सपना का देसी नहीं बल्कि धाकड़ अंदाज सामने आया है. टीजर गाने की एक पूरी कहानी बयां कर रहा हैं. टीजर में बताया गया है कि कैसे गांव की सीधी-सादे परिवार की लड़की दबंगों को सबक सिखाने के हाथ में हथियार पकड़ती है.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस गाने के टीजर को अब से कुछ देर पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. इस टीजर में सपना हाथों में बंदूर लिए पूरी गांव में बंदूक लिए घूमती नजर आ रही हैं. टीजर शानदार और दमदार दोनों ही है. सपना चौधरी का ये नया हरियाणवी गाना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. जो यूट्यूब चैनल dreams entertainment haryanvi पर अपलोड होगा.



ये गाना उन महिलाओं पर आधारित है, जिनको समाज में अन्याय सहना पड़ता है और वह उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाती हैं. इस गाने पहली बार सपना चौधरी खास अंदाज में नजर आ रही हैं. हालांकि ये गाना कैसा होगा, म्यूजिक कैसा होगा, बोल कैसे होंगे. इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सपना का लुक खूब सुर्खियों में है और इससे ही गाने के धमाकेदार होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. इस गाने को राज मावर और सिमरन बुमराह ने गाया है. गाने के बोल संजीत सरोहा ने लिए हैं और गाने को म्यूजिक राज म्यूजिक ने दिया है.

Share:

अमरूद के साथ पत्‍ती भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, जानें फायदें

Sat Mar 6 , 2021
दोस्‍तों फल हमें प्रकृति की देन है प्रकृति ने हमें कई प्रकार के फल प्रदान कियें हैं । फल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमदं है हमें कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखनें में मददगार होतें हैं हर एक फल के अलग अलग फायदें होतें हैं । आज इस लेख के माध्‍यम से आपको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved