• img-fluid

    नशे के विरुद्ध गुना पुलिस का प्रहार… चाचौड़ा ने 80 तो आरोन पुलिस ने पकड़ी 55 लीटर शराब ,आरोपी गिरफ्तार

  • April 25, 2023

    गुना। विगत दिवस जिले के चांचौडा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बिना नंबर प्लेट की काले नीले रंग की मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर उसे बेचने के लिए ग्राम भानपुरा तरफ से बीनागंज की ओर आ रहे हैं । प्राप्त सूचना पर चांचौडा थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई और मोटर साइकिल पर अवैध शराब लेकर आ रहे दोनों आरोपियों को कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । इसी प्रकार और उठाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति से अवैध कच्ची शराब 55 लीटर आयुक्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    चाचौड़ा पुलिस ने पकड़ा 80 लीटर शराब के साथ आरोपी।
    पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी चांचौडा श्रीमती दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर द्वारा अवैध शराब परिवहन की सूचना पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई, इस टीम द्वारा ए.बी. रोड पर ग्राम लहरचा जोड पर पहुंच कर वाहन चैकिंग लगाई गई, जहां पर मुखबिर द्वारा बताई उक्त मोटरसाइकिल व व्यक्तियों के आने पर उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिन्होनें अपने नाम 1.सलमान पुत्र रहीम खान उम्र 22 साल एवं 2- कुलदीप उर्फ दीपू जगदीश अहिरवार उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम खातौली, बीनाजंग, थाना चांचौडा के होना बताए । पुलिस द्वारा जिनकी मोटरसाइकिल पर बंधी दोनों केनों को चैक किया तो उनमें हाथभट्टी पर बनी कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब होना पाई गई । पुलिस द्वारा उक्त शराब एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं जिनके विरुद्ध थाना चांचौडा में अप.क्र. 173/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


    55 लीटर शराब के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।
    23 अप्रैल को जिले के आरोन थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोन थाना अंतर्गत ग्राम जखौदा में शासकीय हैंडपंप के पास एक व्यक्ति प्लस्टिक की बडी-बडी दो केनों में अवैध शराब बेचने के लिये ग्राहक के इंतजार में बैठा है । आरोन थाना पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही की गई और आरोपी भूरा सहरिया को कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।

    मुखबिर की सटीक सूचना के बाद सक्रिय आरोन पुलिस।
    पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ श्री जी. डी. शर्मा के नेतृत्व में आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर द्वारा अवैध शराब की सूचना पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई, इस टीम के ग्राम जखौदा में शासकीय स्कूल के पास पहुंचते ही जहां पर प्लास्टिक की दो कैनों के पास खडे व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा जिसे घेराबंदी कर पकड लिया गया । जिसने पूछताछ अपना नाम भूरा पुत्र कोमल सहरिया उम्र 35 साल निवासी कॉलोनी, ग्राम जखोदा का होना बताया । जिसके पास मिली दो केनों में देशी हाथभट्टी की बनी कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब होना पाई गई । जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरुद्ध थाना आरोन में अप.क्र. 272/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

    Share:

    सिरोंज विधायक को अपनी सरकार में नहीं मिल पा रही है सुरक्षा, पंचायत राज दिवस के कार्यक्रम में बोले

    Tue Apr 25 , 2023
    गुंडे भू माफियाओं भ्रष्ट अधिकारियों, राजनीतिक विरोधियों करा सकते हैं मेरी हत्या उमाकांत शर्मा सिरोंज। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा को अपनी ही सरकार में पुलिस प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है अधिकांश कार्यक्रमों में पुलिस मौजूद नहीं रहती है। विधायक पहले भी कई बार अपनी जान को खतरा होने का अंदेशा जाहिर कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved