गुना । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna district) के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में एक 7 वर्षीय बालिका (Girl) का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। बालिका पिछले चार दिनों से लापता (missing) थी। शव बाहर निकाला गया तो हाथ-पैर एक भारी पत्थर के साथ बंधे हुए थे।
जानकारी के अनुसार, चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकाखेड़ी की 7 वर्षीय बालिका बुधवार से लापता थी। बालिका के परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि तीन दिनों से लापता बालिका का शव गांव से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रानीखैजरा गांव के एक पानी से भरे कुएं में पड़ा रहा है।
ग्रामीणों ने मौके पर जाकर बालिका के शव को बाहर निकाला। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और एक लगभग 5 किलो वजनी पत्थर भी उसके साथ बंधा था। संभवतः तीन दिनों तक पानी में पड़े रहने के कारण शव फूलकर बाहर आ गया। ग्रामीणों ने इसे देखकर शंका जताई कि बालिका की हत्या कर किसी ने उसे कुएं में फेंक दिया है। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बालिका की हत्या की आशंका जताई है। उनकी शिकायत पर मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved