• img-fluid

    गरीब की थाली पर डांका डाल रहे गुना जनपद अध्यक्ष, विडियो वायरल

  • November 18, 2022

    • पीडीएस राशन की ब्लैकमार्केटिंग में बीजेपी नेता शामिल
    • सरकारी रसद पहुंच रही नेताओं के द्वार, पंचायत मंत्री ने कहा कराएंगे जांच

    गुना। गुना जनपद अध्यक्ष रामप्रताप सिंह रघुवंशी उर्फ बबला के फार्म हाउस पर सरकारी उचित मूल्य की दुकान (कंट्रोल) की सामग्री जो को निहायती गरीब निर्धन परिवारों को बटने के लिए आती है उसे बारे-बारे एक प्राइवेट लोडिंग वाहन में अपने फार्म हाउस पर खाली कराया जिसमें अनेकों कट्टे चावल के भरे हुए थे। ऐसे में अब गरीब की थाली तक सरकारी राशन इस तरह पहुंच रहा होगा यह आसानी से समझा जा सकता है। खाद्य विभाग के जिम्मेदार अफसर भी कंट्रोल संचालकों से वसूली किए हुए हैं जिसके चलते गरीब की थाली तक निवाला बड़ी ही मुश्किल से पहुंच पा रहा है। हालांकि मामले में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पीडीएस चावल के मामले में कहा कि मामला संज्ञान में आया है वह मामले की जांच कराएंगे।

    पीडीएस चावल से भरी लोडिंग का वीडियो वायरल पहुंची फार्म हाउस
    गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक लोडिंग गाड़ी क्रमांक एमपी 04 जीबी 2240 जिसमें पीडीएस चावल के कट्टे भरे हुए थे वह गुना जनपद अध्यक्ष के पति रामप्रताप सिंह के पाटई-खड़कपुर रोड पर स्थित फार्म हाउस पर पहुंची वाहन के ड्राइवर ने कहा कि वह इन पीडीएस चावल से भरे कट्टों को फार्म हाउस पर उतारने आए हैं। भाजपा नेता के फार्म हाउस पर इस तरह सरकारी रसद सामग्री पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।


    खाद्य विभाग अफसरों की हफ्ता वसूली, खुलेआम ब्लैक मार्केटिंग
    सूत्रों ने बताया कि कादवा के दअफसरों के द्वारा सरकारी उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों से हफ्ता वसूली की जाती है विभाग में कंट्रोल संचालकों को मीटिंग के नाम पर बुलाए जाने के मामले में एक संचालक ने कहा कि मीटिंग तो मात्र एक बहाना है सभी कंट्रोल संचालक मीटिंग के दौरान लिफाफा लेकर पहुंचते हैं जिसके बदले ब्लैक मार्केटिंग गड़बड़ी करने की छूट प्रदान अफसरों के द्वारा की जाती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि शहर सहित जिलेभर में संचालित आटा फैक्ट्रियों वाह बेकरी संचालकों के यहां राशन की दुकानों से रसद की बड़ी खेप भिजवाई जाती है।

    अफसर तक पहुंची सूचना जांच के संकेत
    सरकारी रसद सामग्री का इस तरह भाजपा के बड़े नेता के फार्म हाउस पर पहुंचना कहीं ना कहीं विभाग के अफसरों और नेताओं की मिलीभगत की ओर इशारा करता है वीडियो वायरल होने के बाद ईमानदार (आईएएस) अफसर एडीएम आदित्य सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही है।

    Share:

    सुरक्षा संस्थानों में खोली जाए भर्ती

    Fri Nov 18 , 2022
    भारत जोड़ो यात्रा में विधायक लखन घनघोरिया ने की मांग जबलपुर। पूर्व विधानसभा में विधायक लखन घनघोरिया के मार्ग दर्शन में भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई जो बहादुरशाह के बाड़े से बड़ा कुआ से होते हुए नई बस्ती पर समाप्त हुई। इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि जबलपुर शहर देश में एक प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved