• img-fluid

    गुना : दिग्विजय और जयवर्धन ने खाद की किल्लत पर उठाए सवाल, बोले- पिता-पुत्र लड़ेंगे किसानों की लड़ाई

  • October 25, 2024

    गुना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna district) में खाद (Fertilizer) की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. DAP की उपलब्धता को लेकर प्रशासनिक दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं. DAP की शॉर्टेज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सरकार को घेरने की कवायद शुरू कर दी है. गुना कलेक्टर को चेतावनी देते हुए दिग्विजय ने निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. वहीं, दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने भी डीएपी को लेकर राघौगढ़ क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने की बात कही है.

    दिग्विजय सिंह ने X पर लिखा, ”DAP खाद के वितरण में पक्षपात स्वीकार नहीं किया जा सकता. कलेक्टर कृपया पता लगाएं कि पिछले एक सप्ताह में कौन से किसान हैं, जिन्हें निर्धारित खाद संख्या से अधिक खाद दिया गया है. किसानों को प्रशासन द्वारा शिकायत करने पर 151 में बंद करने की धमकी दी जा रही है.

    मैं 26 अक्तूबर को आप से मिलकर गुना आरोन राघौगढ़ चांचौड़ा मधुसूदनगढ़ खाद वितरण केंद्र और मंडियों में जाऊंगा. सोयाबीन की फसल के दाम 6000 रुपये प्रति कुंटल होना चाहिए. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा जी ने सोयाबीन 4892 रुपये प्रति कुंटल में शासकीय ख़रीद का वादा किया था. शासकीय ख़रीद अभी तक शुरू नहीं हुई किसान को खाद बीज कर बोवनी करना है. दिवाली आ रही है मजबूरी में उसे सोयाबीन 3500-4000 रुपये में बेंचना पड़ रहा है. ये डबल इंजन की सरकार में बीजेपी के विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री कहाँ हैं?”


    जयवर्धन सिंह ने लिखा, ”किसानों को खाद के लिए तरसा रही मोहन सरकार! राघौगढ़ गुना जिले सहित मध्य प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत, दर-दर भटक रहे किसान, पिछड़ रही बुआई. मौके का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे निजी दुकानदार. खुद को किसान हितैषी बताने वाले भाजपा नेता किसानों को इस संकट में फँसा कर कहाँ गुम है ??”

    कुछ समय पहले गुना में 2763 मैट्रिक टन DAP का रैक पहुंचाया गया था. डीएपी खाद जिस तादाद में उपलब्ध कराई गई वो खेती के रकबे के अनुपात में काफी कम थी. ऊपर से खाद की कालाबाजारी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी. किसानों को रबी की फसल बुवाई के लिए डीएपी की आवश्यकता होती है जिसे उपलब्ध कराने में प्रशासन नाकाम साबित हुआ.

    DAP को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किसानों से खाद की किल्लत से छुटकारा दिलाने का वादा किया था. DAP की शॉर्टेज को पर कलेक्टर ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है. किसानों को अलग अलग केंद्रों से खाद का वितरण किया जा रहा है. यूरिया भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

    DAP के मुद्दे पर विपक्ष भाजपा सरकार की घेराबंदी में जुटा हुआ है. DAP के मामले में कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह भी आरपार की लड़ाई के मूड में हैं.

    Share:

    अमेरिका में वोटिंग के तरीके से नाखुश हैं विवेक रामास्वामी, भारत जैसे मतदान की मांग

    Fri Oct 25 , 2024
    डेस्क: भारतीय-अमेरिकी व्यावसायी विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख से पहले होने वाले मतदान (early voting) के प्रावधान का विरोध किया है. रामास्वामी ने गुरुवार को भारतीय चुनावी प्रक्रिया जैसे मतदान की मांग करते हुए कहा कि अमेरिका में देशभर में एक ही दिन मतदान होने चाहिए और चुनाव से पहले मतदाताओं का पहचान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved