• img-fluid

    भाजपा विधायक की छात्रों को सलाह, बोले- कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होने वाला, पंक्चर की दुकान खोल लेना

  • July 16, 2024

    गुना (Guna) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के गुना विधायक का एक हैरान करने वाला अजीबोगरीब बयान सामने आया है। बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य (BJP MLA Pannalal Shakya) ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (Prime Minister College of Excellence) के उद्घाटन समारोह (Opening ceremony) के दौरान छात्रों से कहा, ‘ये कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है, मोटरसाइकिल पंक्चर की दुकान खोल लेना, जिससे कम से कम अपना जीवन यापन चलता रहे’। बता दें कि, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने समारोह का फीता काटकर उद्घाटन किया।

    भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि मैं जो बात कहूंगा वो साइंस के फॉर्मूले से और गणित के फॉर्मूले से कहूंगा तो समझ लेना। ये जो महाविद्यालय हैं, शिक्षण संस्थाएं, ये कोई कंप्रेशर हाउस नहीं हैं, जिसमें डिग्री के हिसाब से हवा भर दी जाए और वो सर्टिफिकेट लेकर चला जाए। वास्तव में शिक्षण संस्थाएं वे होती हैं, जिनके ढाई अक्षर पढ़े सो पंडित होय, पोथी पढ़-पढ़ जगमुआ पंडित भया न कोय।


    उन्होंने कहा कि एक विश्वविद्यालय वो था जो नालंदा विश्वविद्यालय गिना जाता था। इस कॉलेज में तो 18 हजार विद्यार्थी हैं। उसमे 12 हजार थे और 1200 शिक्षक थे। 11 लोगों ने उस विश्वविद्यालय को जला दिया था। 12 हजार केवल ये सोचते रह गए कि मैं अकेला क्या करूंगा। हिंदुस्तान का ज्ञान खत्म हो गया। क्या हम ऐसी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ये इस पर प्रश्नवाचक चिन्ह है। उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले उस पंचतत्व को बचाने की पूरी कोशिश करो, जिससे हमारा सबका शरीर बना है- जल, वायु, अग्नि, आकाश, पृथ्वी।आज पर्यावरण को लेकर पूरे हिंदुस्तान में चिंता है। पानी को लेकर पूरे हिंदुस्तान में चिंता है। प्रदूषण जो फैला है, उससे भी सब लोग चिंतित हैं, लेकिन इनमें से कोई उसका कोई श्रेष्ठ फॉर्मूला लेकर निकल ही नहीं रहा और ना कोई आगे काम करने के लिए तैयार है।

    पेड़ लगाओ, हजारों पेड़ लग रहे हैं। आज पेड़ लगा दिया तो उसका पालन पोषण कब तक करने वाले हैं आप। पेड़ लगा दिया, रस्म अदा हो गई। कम से कम आदमी की ऊंचाई तक तो बढ़ाओ, तब पर्यावरण बचेगा। अवैध रूप से नदी, नाले सब पर कब्जा हो गया है। सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया है। चरनोई की जमीन पर कब्जा हो गया है।इतने भुखमरे हो गए हम? इस स्तर पर हमने पर्यावरण दूषित कर दिया है।

    विधायक ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री श्रेष्ठ महाविद्यालय का हम शुभारंभ कर रहे हैं। मेरा आप सबसे निवेदन है कि केवल एक बोध वाक्य पकड़ लेना। ‘ये कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है। मोटरसाइकिल की पंक्चर की दुकान खोल लेना, जिससे कम से कम अपना जीवन यापन चलता रहे।’

    Share:

    Bihar : नवादा में मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराया फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल होने पर तीन गिरफ्तार

    Tue Jul 16 , 2024
    नवादा (Nawada) । बिहार (Bihar) के नवादा जिले (Nawada districts) में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे (Palestinian flags) लहराने का वीडियो रविवार की शाम वायरल (Video viral) हुआ। घटना जिले के धमौल बाजार की बतायी जाती है। जहां कुछ लोग जुलूस की शक्ल में जा रहे थे। वीडियो की जानकारी मिलने पर एसपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved