उज्जैन। छत्रीचौक पर आज सुबह नगर निगम ने कार्रवाई की तथा गुमटियाँ भी हटाई। नगर निगम का अमला आज सुबह 9 बजे से हाथ ठेले, गुमटियाँ और अन्य दुकानों के अतिक्रमण हटाने के लिए छत्री चौक से लेकर गोपाल मंदिर क्षेत्र में कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पुराने खाराकुआ थाना भवन के नीचे से लेकर शाही मस्जिद तक, पोस्ट ऑफिस कार्यालय वाली पट्टी तथा छत्री चौक बगीचे के चारों ओर लगने वाले हाथ ठेले व फुटपाथ आदि के अतिक्रमण हटाने में लग गई। इस दौरान गोपाल मंदिर क्षेत्र में पटनी बाजार की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा नालियों पर फर्शी रखकर तथा ओटले बनाकर किए गए पक्के निर्माणों को भी हथौड़ों से तोड़ दिया।
गोपाल मंदिर के सामने भी फुलों की दुकानों से लेकर इसके ठीक सामने लगने वाले अन्य ठेले और फुटपाथ दुकानों के अतिक्रमणों को भी हटाया गया। युवराज लायब्रेरी के नीचे वाली साईड में लगी कई गुमटियों के अतिक्रमण भी गैंग ने हटाए तथा सामान जब्ती में लिया। निगम अधिकारियों का कहना है कि गोपाल मंदिर तथा छत्री चौक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है ताकि यहाँ यातायात व्यवस्था सुधर सके और जाम की स्थिति न बने। रोड यहाँ की चोड़ी नजर आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved