मेंदोला ने कहा-हद में रहकर अपना काम करें, स्थायी दुकान नहीं लगाएं
इन्दौर। मेघदूत पार्क के सामने से हटाए गए गुमटी और ठेले वाले आज सुबह-सुबह विधायक रमेश मेंदोला से मिलने पहुंचे और कहा कि वहां से हटाए जाने के बाद हमारी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। हालांकि मेंदोला ने दो टूक कहा कि वे अपनी हद में रहकर काम करें और स्थायी दुकान नहीं लगाएं।
मेघदूत पार्क के सामने सर्विस रोड पर सयाजी होटल से मेरियट होटल तक बड़ी संख्या में गुमटी वालों ने कब्जा जमाकर चौपाटी बना ली थी। इससे सर्विस रोड पूरा जाम हो गया और कुछ ने तो यहां स्थायी गुमटी तक लगा ली थी। मेघदूत के मुख्य द्वार के सामने ही कुछ नेताओं के समर्थकों ने दुकानें तक बना ली थी। सभी गुमटी और ठेलों को पिछले दिनों से यहां निगम ने हटा दिया था। इसी को लेकर आज सुबह राजेश बिडक़र के साथ गुमटी वाले विधायक रमेश मेंदोला से मिलने पहुंचे। गुमटी वालों का कहना था कि वे अस्थायी रूप से यहां दुकान लगाकर अपना परिवार पाल रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री की योजना में उन्होंने लोन भी लिया है अगर यहां से उन्हें हटा दिया तो वे लोन की किश्त कैसे चुकाएंगे? बिडक़र ने बताया किा मेंदोला ने सभी को अपना व्यापार शुरू करने के लिए कहा है, लेकिन गाइड लाइन के अनुसार। सभी व्यापारियों ने भी नियमों के तहत अपना काम शुरू करने का आश्वासन दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved