img-fluid

खाड़ी देशों का कच्चे तेल पर प्रोडक्शन कट, नहीं बिगड़ेगा आम लोगों का बजट

March 04, 2024

नई दिल्ली: दुनिया के कच्चे तेत उत्पादक देशों ने एक बार फिर से ऑयल प्रोडक्शन कट का ऐलान कर दिया है. इस प्रोडक्शन कट में ओपेक मेंबर्स के कुछ देश और रूस शामिल है. यह प्रोडक्शन कट 2.2 ​मिलियन बैरल प्रति दिन तक रहेगा. जिसमें करीब आधा प्रोडक्शन कट सऊदी अरब की ओर से किया जाएगा. उसके बाद 1 मिलियन से ज्यादा प्रोडक्शन कट रूस समेत बाकी देश करेंगे. जानकारों की मानें तो इस प्रोडक्शन कट में इजाफे का असर आम लोगों के बजट को बिगाड़ने वाला नहीं है.

जानकारों की मानें तो दुनिया के तमाम देशों में चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अमेरिका भी प्रोडक्शन में इजाफा करने में जुटा हुआ है. इसके अलावा यूरोप, चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों के इकोनॉमिक आंकड़ें काफी खराब हैं. जिसकी वजह से डिमांड काफी कम है. यही वजह है कि कहा जा रहा है कि खाड़ी देश कितना भी प्रोडक्शन कर लें, आम लोगों का बजट बिगड़ने वाला नहीं है.

ओपेक प्लस ने किया प्रोडक्शन कट
सऊदी अरब की अगुवाई में तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के कुछ सदस्य और रूस जैसे देश कच्चे तेल के उत्पादन में वॉलेंटरी कट को और आगे बढ़ा रहे हैं. ओपेक के सचिवालय ने रविवार को बताया कि कई ओपेक प्लस देशों ने प्रोडक्शन में प्रतिदिन लगभग 22 लाख बैरल की कटौती का विस्तार किया है. सऊदी अरब ने अपनी 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती को 2024 की दूसरी तिमाही के अंत तक बढ़ाने का फैसला किया है.

ऊर्जा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि उत्पादन में कटौती के इस विस्तार का मतलब है कि सऊदी अरब जून के अंत तक प्रतिदिन 90 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करेगा. इसके अलावा रूस ने भी रविवार को दूसरी तिमाही में वॉलेंटरी रूप से प्रतिदिन 4,71,000 बैरल की अतिरिक्त कटौती की घोषणा की है. ओपेक का कहना है कि इराक, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कजाकिस्तान, अल्जीरिया और ओमान में भी छोटी मात्रा में कटौती जारी रखेंगे.


कीमतों में नहीं दिखा असर
प्रोडक्शन कट के विस्तार के ऐलान के बाद इंटरनेशनल मार्केट कच्चे तेल की कीमतों में कोई असर देखने को नहीं मिला है. आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में खाड़ी देशों का कच्चा तेल यानी ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 83.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत 79.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वैसे मौजूदा साल में खाड़ी देशों के तेल में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. जबकि अमेरिकी तेल की कीमत में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो ओपेक प्लस देशों ने जब भी वॉलेंटरी कट के टेन्योर में इजाफा किया है, तब—तब कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली है. इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला है. आने वो कुछ महीनों में कुूछ तेजी देखने को जरूर मिले, लेकिन ज्यादा नहीं होगी.

क्यों नहीं हुआ कच्चे तेल की कीमत में इजाफा?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि मौजूदा समय में यूरोप और अमेरिका के साथ चीन जैसे बड़े देशों के इकोनॉमिक आंकड़ें बेहतर नहीं हुए है.जिसकी वजह से कच्चे तेल की डिमांड में कमी देखने को मिल रही है. दूसरी ओर अमेरिका की ओर से भी कच्चे तेल के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी ​की हुई है. जिसकी वजह से प्रोडक्शन कट का कोई असर कीमतों में देखने को नहीं मिला है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी असर देखने को नहीं मिलेगा.

नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम
केडिया ने कहा कि कच्चे तेल के प्रोडक्शन कट का असर पेट्रोल और डीजल की कीमत में देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि अमेरिका और भारत समेत दुनिया के कई देशों में चुनाव है. जिसकी वजह से कोई भी देश फ्यूल की कीमत तेजी लाने के मूड में नहीं है. इसका मतलब साफ है कि अगर अगले कुछ महीनों में प्रोडक्शन कट और डिमांड मतें इजाफे की वजह से कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होता भी है तो फ्यूल की कीमत में इजाफा देखने को नहीं मिलेगा. जो कि आम लोगों के लिए के लिए काफी राहत भरी खबर होगी.

भारत में कब से नहीं बदली की कीमत
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश के महानगरों में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 मई 2022 के दिन बदलाव देखने को मिला था. उस वक्त देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स को कम किया था. उसके बाद कुछ प्रदेशों ने वैट को कम या बढ़ाकर कीमतों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. दिलचस्प बात ये है कि जब से देश में इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज बदलाव होने की शुरुआत हुई है, तब से यह पहला मौका है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने रिकॉर्ड टाइमलाइन के दौरान कोई बदलाव नहीं किया है.

Share:

‘जब घर छोड़ा था...’, परिवार के सवाल पर विरोधियों को PM मोदी का जवाब, बोले- पूरा देश मेरा परिवार

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की ओर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. एक दिन पहले पटना में आयोजित रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved