कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की चौहद्दी घेर कर बैठे किसानों के संघर्ष को सभी तरफ से समर्थन मिल रहा है। किसानों के समर्थन में समाज के कई प्रसिद्ध व्यक्ति, लेखक और अन्य बुद्धिजीवी भी सामने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में, पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री गुल पनाग भी किसान संघर्ष में शामिल हुईं। इस अवसर पर अभिनेत्री ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात की। गुल पनाग ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच लगभग दो घंटे बिताए। गुल पनाग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि गुल पनाग ने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान AAP के टिकट पर चंडीगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर से हार गईं थी। गुल पनाग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पास पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के गाँव महांदियां में लगभग दो एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने कहा कि उनके पिता सेना छोड़ने के बाद खेती से जुड़ गए थे। वह महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यहां आई थी, लेकिन उन्होंने यहां आकर देखा कि ये किसान महिलाएं देश की बाकी महिलाओं का मनोबल बढ़ा रही हैं।
गुल पनाग ने मीडिया को बताया कि उन्होंने यूपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के किसानों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल पंजाब के किसानों का ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के किसानों का भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved