जयपुर । राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण आन्दोलन की जल्द ही शुरुआत हो सकती है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आगामी रणनीति की रूपरेखा पर मंथन के लिए आगामी 17 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में गुर्जर महापंचायल की घोषणा की है।
कर्नल बैंसला ने इस संबंध में बताया कि सरकार द्वारा दिये गये 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सही प्रकार ने नहीं मिल रहा है। पिछली भर्तियों में आरक्षण और बैकलॉग के साथ लंबित समाज की अन्य मांगों को लेकर अनेक बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुए है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर समाज में आक्रोश है और समाज के सैंकड़ों युवा नौकरी से वंचित हैं और मुझे आन्दोलन होना स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सब कमेटी से चर्चा किये जाने के प्रश्न पर बैसला ने कहा कि अब किसी कमेटी से बात नहीं होगी, मुख्यमंत्री एवं सरकार को पहले भी अनेक बार हमारी लंबित मांगों से अवगत कराया जा चुका है।
सरकार हमारी मांगें पूर्ण करे, अन्यथा आन्दोलन ही एकमात्र विकल्प होगा। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर नवीं अनुसूची में शामिल किये जाने को लेकर भी चर्चा की जा चुकी है किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक माह में कोई कार्यवाही न होने की दशा में दिल्ली कूच किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved