• img-fluid

    गुजरात के यूट्यूबर ने मात्र 12.5 लाख रुपये में होंडा सिविक को बना दी लेम्बोर्गिनी

  • May 19, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। गुजरात (Gujarat) के यूट्यूबर तन्ना धवल (YouTuber Tanna Dhawal) की नई लेम्बोर्गिनी सुपरकार (New Lamborghini supercar) सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रही है। हालांकि, लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) खरीदना निश्चित रूप से कई लोगों के लिए सपनों का विषय है, लेकिन जो बात धवल की लेम्बोर्गिनी को अलग करती है, वह यह है कि उन्होंने इसे खुद बनाया है। तन्ना धवल ने पूरे एक साल में अपनी कस्टम लेम्बोर्गिनी तैयार की है, जो 2008 मॉडल होंडा सिविक है। इसे मोडिफाई करने की लागत लगभग 12.5 लाख आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।


    लेम्बोर्गिनी में मोडिफाई करने का वीडियो
    धवल ने अपने यूट्यूब चैनल पर टेर्ज़ो मिलेनियो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से इंस्पायर होकर होंडा सिविक को एक लेम्बोर्गिनी में मोडिफाई करने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नई अपडेटेड कार का व्हील, डुअल डोर, लंबी विंडस्क्रीन के साथ कॉन्सेप्ट से काफी मिलता जुलता है। सिग्नेचर ट्राई-LED DRL, जो अब नए जमाने की लेम्बोर्गिनी कारों का हिस्सा हैं, उसको भी दोहराया गया है।

    धवल ने खुलासा किया कि कस्टम-निर्मित कार के लिए कई अन्य हिस्सों के साथ-साथ डीपली मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि नए डिजाइन से मेल खाने के लिए चेसिस को सिविक पर काटना और फिर से डिजाइन करना पड़ा। इसके अलावा अधिकांश हिस्सों को कस्टम फैब्रिकेटेड किया गया है, जबकि कांच के हिस्सों को ब्लैक फिल्म के साथ ऐक्रेलिक शीट से बदल दिया गया है। हालांकि मॉडिफाइड कार की खिड़कियां नहीं खोली जा सकती।

    मोडिफाइड लेम्बोर्गिनी की खासियत
    धवल की मोडिफाई लेम्बोर्गिनी में डोर पर ’63’ स्टिकर भी है, जो लेम्बोर्गिनी के बर्थ इयर ‘1963’ को दर्शाता है। प्रोजेक्ट कार पर 5-स्पोक आफ्टरमार्केट अलॉय इस प्रोजेक्ट को पूरा करते हैं। उन्होंने बोनट और पहियों पर लेम्बोर्गिनी रेजिंग बुल लोगो भी लगाया है। केबिन में स्पोर्ट्स सीट्स, नई अपहोल्स्ट्री, फ्लैट-बॉटम स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील और वाइडस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई बदलाव किए गए हैं।

    इंजन पावरट्रेन
    इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इसमें कोई बदलाव हुआ है या नहीं। बता दें कि 2008 होंडा सिविक को 1.8-लीटर i-VTEC नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता था। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया था।

    Share:

    इस देश पर पड़ा क्लाइमेट चेंज का गहरा असर, आखिरी ग्लेशियर भी हुआ खत्म

    Sun May 19 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। वेनेजुएला (Venezuela) में मौजूद पांच ग्लेशियर (Five Glaciers) पहले ही गायब हो चुके थे, अब आखिरी ग्लेशियर (Last Glaciers) भी खत्म हो गया. ये दुनिया का पहला देश है, जिसपर क्लाइमेट चेंज (Climate change) का इतना गहरा असर दिख रहा है. अब तक ये पता नहीं है कि दुनियाभर में फैले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved