• img-fluid

    गुजरात को कल मिलेगा नया मुख्यमंत्री! विधायक दल की बैठक के लिए सभी MLA को गांधीनगर पहुंचने का निर्देश

  • September 11, 2021

    डेस्क: गुजरात में विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के सीएम पद से इस्तीफे के बाद रविवार को विधायक दल की बैठक (Vidhayak Dal Meeting) होने जा रही है. इस बैठक में विधायक दल के नेता को चुना जाएगा. इसके साथ ही कल गुजरात को नया सीएम मिल जाएगा. कल होने वाली बैठक के लिए गुजरात बीजेपी ने सभी विधायकों को देर रात तक राजधानी गांधीनगर पहुंचने का निर्देश जारी किया है.

    बीजेपी (BJP) ने निर्देश के मुताबिक आज देर रात तक पार्टी के सभी विधायक गांधीनर पहुंचने लगेंगे. सीएम विजय रुपाणी मुख्यमंत्री पद से आज इस्तीफा दे चुके हैं. इसीलिए नया मुख्यमंत्री (Gujarat New CM) चुना जाएगा. रविवार को होने वलाली बैठक में गुजरात के नए सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी. बता दें कि विजय रुपाणी ने आज राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनका कहना है कि अब वह संगठन के लिए काम करेंगे.


    कल गुजरात को मिलेगा नया सीएम
    अपना इस्तीफा देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विजय रुपाणी ने पीएम मोदी और पार्टी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए उन्हें राज्य की जनता का भरपूर सहयोग मिला. इसके साथ ही गुजरात के विकास में योगदान देने का मौका भी उन्हें प्राप्त हुआ. अब वह संगठन के लिए काम करना चाहते हैं. वहीं विपक्ष इसे बीजेपी की नाकामी करार दे रहा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी जनता के लिए कुछ नहीं कर सकी इसीलिए अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उनसने सीएम का इस्तीफा दिलवाया है.

    संगठन से रुपाणी के मतभेद की खबरें
    गुजरात विधानभा चुनाव में सिर्फ 1 साल का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी राज्य में सीएम का चेहरा बदलने जा रही है. कहा जा रहा है कि संगठन और विजय रुपाणी के बीच काफी समय से मतभेद चल रहा है. खबर के मुताबिक गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आरसी पाटिल और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. कहा ये भी जा रहा है कि पिछले सा संगठन ने पार्टी को रुपाणी की रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें कामकाज को लेकर रुपाणी सरकार की छवि कमजोर बताई गई थी.

    Share:

    साइबर अपराधियों से निपटने को इस राज्य की पुलिस ने Google से मिलाया हाथ, जानिए क्या हुआ है समझौता

    Sat Sep 11 , 2021
    डेस्क: साइबर अपराधों और अपराधियों से निपटने को अब पुलिस ने इधर-उधर महीनों भटकने के बजाए सीधे ‘Google’ (गूगल) से ही हाथ मिला लिया है. अमूमन साइबर अपराधों के मामले में किसी भी राज्य की पुलिस तकनीकी रूप से इसी पायदान पर साइबर अपराधियों से पिछड़ जाती थी. पुलिस की इसी कमजोरी का फायदा अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved