वडोदरा/अहमदाबाद । वडोदरा शहर के 750 रेलवे कर्मचारियों और परिवारीजनों का आज कोरोना टेस्ट कराया गया। इस दौरान190 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों को प्रतापनगर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना टेस्ट कराने की गति बढ़ाने के प्रयास के तहत आज वड़ोदरा नगर निगम ने रेलवे के कर्मचारियों और उनके परिजनों का कोरोना परीक्षण कराया। प्रतापनगर रेलवे अस्पताल में कोरोना के 350 कृत्रिम परीक्षण किए हैं, जिनमें से 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके अलावा यहीं 400 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए, जिनमें से 150 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले संक्रमित रेलवे कर्मियों को प्रतापनगर रेलवे अस्पताल और गोटरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कई रोगियों को घर पर ही एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है। होम एकांतवास के मरीजों को थर्मामीटर युक्त एक किट दिया गया है, जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर सहित अन्य दवाएं व निर्देश शामिल हैं। गृह एकांतवास के मरीजों को सुबह और शाम की तस्वीरें लेकर रेलवे स्वास्थ्य विभाग को भेजने के लिए कहा गया है।
प्रतापनगर रेलवे अस्पताल के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि आज 750 रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारीजनों के परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 190 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी का उचित इलाज किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved