img-fluid

इंदौरियों को लुभाने के लिए गुजरात टूरिज्म खोलेगा दफ्तर

February 07, 2022

इंदौर।  गुजरात टूरिज्म (Gujarat Tourism) के पांच ही महीने में दो बार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आने की सबसे बड़ी वजह इंदौर (Indore) में ऑफिस (Office) खोलना है। पहले गुजरात टूरिज्म इस ऑफिस को भोपाल (Bhopal) में खोलना चाहता था, लेकिन प्रदेश की राजधानी भोपाल के बजाय प्रदेश की औघोगिक राजधानी (Industrial Capital) इंदौर आना उसे बेहतर लगा, इसलिए गुजरात टूरिज्म (Gujarat Tourism)  के अधिकारी लगातार पांच महीने से भोपाल, इंदौर के चक्कर काट रहे हैैं।


सूत्रों के मुताबिक, गुजरात टूरिज्म (Gujarat Tourism) चाहता था कि मध्यप्रदेश टूरिज्म (Madhya Pradesh Tourism) के माध्यम से उसे इन दो शहरों में से एक जगह पूरे ऑफिस का सेटअप (Setup) मिल जाए, लेकिन भोपाल में बात नहीं बनी। पिछले पांच महीने से मध्यप्रदेश में ऑफिस के लिए जगह देखी जा रही है। सबसे पहले अधिकारी भोपाल गए थे और एमपी नगर (MP Nagar) में ऑफिस के लिए एक जगह देखी थी, जिसकी जानकारी गुजरात टूरिज्म के आला अधिकारियों को दे दी गई थी, लेकिन अधिकारियों को लगा कि ऑफिस के लिए इंदौर ही बेहतर जगह हो सकती है, इसलिए गुजरात टूरिज्म के अधिकारियों ने फिर आकर मध्यप्रदेश टूरिज्म के अधिकारियों के साथ इंदौर की दो से तीन जगह देखी। इसमें एक मध्यप्रदेश टूरिज्म का इंदौर ऑफिस और एक छप्पन दुकान के आसपास की जगह शामिल है। मध्यप्रदेश टूरिज्म के अधिकारियों के मुताबिक, इन दिनों गुजरात में टूरिज्म बढ़ाने के लिए काफी काम किया जा रहा है। मध्यप्रदेश और गुजरात एक-दूसरे से सटे राज्य होने के कारण यहां से गुजरात में लोगों की आवाजाही काफी है, जिसे देखते हुए गुजरात टूरिज्म सबसे पहले मध्यप्रदेश में ही पर्यटक ढूंढ रहा है। वहीं, गुजरात टूरिज्म (Gujarat Tourism)  के टूरिस्ट ऑफिसर अजीत कुमार


मध्यप्रदेश टूरिज्म का भी है गुजरात में ऑफिस
मध्यप्रदेश टूरिज्म का भी अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक ऑफिस है। इससे पहले दो ऑफिस राजकोट और सूरत में भी थे, लेकिन वहां से इन ऑफिस को बंद कर दिया गया। अगर गुजरात टूरिज्म (Gujarat Tourism) इंदौर में ऑफिस खोलता है, तो ये मध्यप्रदेश में गुजरात टूरिज्म का पहला ऑफिस होगा।

Share:

जनवरी में ऑटोमोबाइल कंपनियों की खुदरा बिक्री घटी, पिछले साल के मुकाबले 10.70 फीसदी की गिरावट

Mon Feb 7 , 2022
नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों की खुदरा बिक्री में कमी दर्ज की गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADAएफएडीए) ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि जनवरी 2021 के मुकाबले यह जनवरी 2022 में 10.70 प्रतिशत घट गई। बता दें कि एफएडीए भारत में ऑटोमोबाइल खुदरा उद्योग का एक शीर्ष राष्ट्रीय निकाय है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved