img-fluid

एक साल में तीसरी बार इंदौर में गुजरात टूरिज्म

July 15, 2022

  • नाडाबेट (इंडो-पाक बॉर्डर) के लिए ट्रेवल-टूरिज्म मीट

इंदौर। गुजरात के बनासकांठा जिले में हाल ही में विकसित किए गए पर्यटन केंद्र नाडाबेट (इंडो-पाक बॉर्डर) के प्रचार-प्रसार के लिए गुजरात टूरिज्म एक ही साल में तीसरी बार इंदौर आ रहा है। कल इंदौर में ट्रेवल एंड टूरिज्म मीट में यहां के ट्रेवल एजेंट्स को वहां की खूबियों की जानकारी दी जाएगी।

इससे पहले भी इसी साल 2 बार गुजरात टूरिज्म अपने प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए इंदौर के साथ ही भोपाल के चक्कर भी काट चुका है। इंदौर से व्यापार के अलावा पर्यटन स्थलों पर भी यहां से काफी पर्यटक जाते हैं, जिसके चलते गुजरात टूरिज्म इंदौर पर ज्यादा ध्यान देता है। कल होने वाली ट्रेवल एंड टूरिज्म मीट में गुजरात टूरिज्म के अधिकारी अपने इस नए विकसित पर्यटन केंद्र के बारे में जानकारी देंगे।


अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के 25 किलोमीटर पहले विकसित किया गया है स्थल
जिले के नाडाबेट में गुजरात टूरिज्म ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से करीब 25 किलोमीटर पहले इसे पर्यटन स्थल को विकसित किया है। गुजरात टूरिज्म के टूरिस्ट ऑफिसर अजीत कुमार शर्मा के मुताबिक, पर्यटन के लिहाज से यह वाघा बॉर्डर की तरह पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो सकता है। यहां बीएसएफ के जवान शौर्य दिखाने के साथ ही परेड भी करते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को चौकी के कामकाज के अवसर के साथ ही बीएसएफ को समर्पित किए गए संग्रहालय में सेना के हथियार और अन्य गतिविधियां देखने का मौका मिलेगा।

इंदौर में बनाना चाहता है ऑफिस
गुजरात टूरिज्म मध्यप्रदेश में अपना एक ऑफिस खोलना चाहता है। पिछले कुछ महीनों से लगातार अफसर इसके लिए कोशिशों में लगे हुए हैं। पहले भोपाल में ऑफिस खोला जाना था, लेकिन फिर इंदौर में कोशिशें की गईं, क्योंकि इंदौर से व्यावसायिक गतिविधियों के अलावा पर्यटक बड़ी संख्या में गुजरात जाते हैं। गुजरात टूरिज्म के अफसरों ने मध्य प्रदेश टूरिज्म के अधिकारियों के साथ यहां ऑफिस के लिए कुछ जगह भी देखी थी।

Share:

गद्दी संभालते ही शिंदे ने लगाई उद्धव ठाकरे के फैसले पर रोक, औरंगाबाद और उस्मानाबाद का अभी नहीं बदलेगा नाम

Fri Jul 15 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र की गद्दी संभालते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे सरकार के निर्णयों पर रोक लगानी शुरू कर दी है। शिंदे ने उद्धव के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसके तहत औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदला गया था। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved