img-fluid

गुजरात : दुष्कर्म के दोषी को 30 दिन के भीतर मिली उम्रकैद, चार साल की बच्ची का किया था रेप

November 12, 2021

सूरत। गुजरात में एक विशेष अदालत(A special court in Gujarat) ने आरोपी को चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (four year old girl raped) के मामले में दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा (a life sentence) सुनाई है। यौन अपराधों (sexual offenses) में बाल संरक्षण अधिनियम(Child Protection Act) के तहत मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने दुष्कर्म (Rape) के आरोपी को गिरफ्तारी के बाद रिकॉर्ड 30 दिन के अंदर उम्रकैद की सजा सुनाई (sentenced to life imprisonment within 30 days) है।
आरोपी का नाम अजय निषाद है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अदालत के विशेष न्यायाधीश पीएस काला ने आरोपी को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी अजय निषाद को 13 अक्तूबर को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।



अजय निषाद विवाहित है और वह खुद तीन बच्चों का बाप है। आरोपी ने 12 अक्तूबर को मासूम का अपहरण कर लिया था, जब वह सचीन जीआईडीसी क्षेत्र में अपने घर के पास खेल रही थी और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस को तलाशी के दौरान बच्ची एक सुनसान जगह पर मिली थी।
आरोपी अजय निषाद की गिरफ्तारी के दस दिनों के भीतर ही उसके खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दायर कर दिया था, जबकि अदालत ने 25 अक्तूबर से शुरू हुई सुनवाई के बाद पांच दिनों में ही आरोप तय किए और मुकदमे को अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाकर समाप्त कर दिया था।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, यह पहला मौका है जब गुजरात की किसी निचली अदालत ने इतने कम समय में फैसला सुनाया है। एक वकील ने कहा कि इस मामले में सुनवाई के दौरान कुछ-कुछ दिन ऐसे भी रहे जब अदालत रात 12 बजे तक खुली रही।

Share:

ग्वालियर: गुस्‍साएं मालिक ने अपने ही कार में लगा दी आग, फाइनेंस कंपनी से था परेशान

Fri Nov 12 , 2021
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में एक कार मालिक ने गुस्से में पेट्रोल को डालकर अपनी ही कार में आग(Angry owner set his own car on fire) लगा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved