सूरत। गुजरात में एक विशेष अदालत(A special court in Gujarat) ने आरोपी को चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (four year old girl raped) के मामले में दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा (a life sentence) सुनाई है। यौन अपराधों (sexual offenses) में बाल संरक्षण अधिनियम(Child Protection Act) के तहत मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने दुष्कर्म (Rape) के आरोपी को गिरफ्तारी के बाद रिकॉर्ड 30 दिन के अंदर उम्रकैद की सजा सुनाई (sentenced to life imprisonment within 30 days) है।
आरोपी का नाम अजय निषाद है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अदालत के विशेष न्यायाधीश पीएस काला ने आरोपी को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी अजय निषाद को 13 अक्तूबर को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved