अहमदाबाद । बीते एक साल में गुजरात की पुलिस ने 6,500 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया है। इसके साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल लगभग 750 लोगों को जेल भेजा गया। राज्य सरकार (State government) ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। विधानसभा (Assembly) में बुधवार को ड्रग्स के मुद्दे पर गरमागरम बहस हुई। इसी दौरान गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने विपक्षी कांग्रेस(Congress) से इस मामले पर राजनीति बंद करने को कहा। सांघवी ने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल टूटता है।
उन्होंने सदन को कहा कि हमारी पुलिस ने हाल ही में मुंबई निवासी सलीम नाम के शख्स को पकड़ा जिसने करोड़ों रुपये की ड्रग्स बेची थी। वह पाकिस्तान (Pakistan) के कनेक्शन से ड्रग्स हासिल करता था। उन्होंने पूछा कि महाराष्ट्र में 2020 में किसकी सरकार थी? सांघवी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की पुलिस उसे पकड़ने में विफल रही, आखिरकार गुजरात पुलिस ने उसे पकड़ा।
एमडीएमए की बिक्री के आरोप में साउथ सूडान का नागरिक गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर मंगलुरु में बुधवार को साउथ सूडान के एक पच्चीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप था कि उसने शहर में जून में चार लोगों को मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (एमडीएमए) बेचा था।
125 ग्राम वजन के एमडीएमए डग्स को ले जाने के आरोप में 15 जून को पडिल से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें एक महिला भी शामिल थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि उन्हें एक विदेशी नागरिक ने यह प्रतिबंधित दवा बेची थी।
चारों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि साउथ सूडान के जुबा के रहने वाले लुएल डेनियल जस्टिन बोउलो उर्फ डैनी नाम के विदेश नागरिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसका वर्तमान पता गुंजुर, वरथुर होबली, बेंगलुरु है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved