इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration)ने एक बार फिर जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री पर कार्रवाई शुरू की है। नेपाल (nepal) से आयात किए गए खाद्य तेल तेल (Edible OIL) का मामला सामने आया था, जिसकी जांच-पड़ताल (Investigation) की जा रही है और लगभग 10 लाख रुपए का तेल जब्त भी करवाया। इसी तरह कल भी श्री गुरुनानक ट्रेडर्स जवाहर मार्ग (Nanak Traders Jawahar Marg) से धारा फिल्टर्ड, मूंगफली और सनफ्लॉवर तेल की जांच की गई और यह तेल गुजरात (Gujarat) में बिक्री योग्य पाया गया, लिहाजा नमूने जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं, तो ई-वे बिल की जांच भी वाणिज्यकर विभाग के सहयोग से करवाई जा रही है। पिछले दिनों भी 11 नमूने लिए गए थे, वहीं देवास नाका स्थित वीडीएच डिस्ट्रीब्यूटर से भी सोयाबीन और अन्य तेलों के नमूने लेकर भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाए गए हैं। उसके पहले मिलावटखोरों (adulterers) के खिलाफ रासुका की कार्रवाई से लेकर फैेक्ट्री जमींदोज करने की भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई थी।
स्वच्छ और शुद्ध हवा परियोजना पर भी काम
निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से स्वच्छ और शुद्ध हवा के लिए परियोजना का संचालन 5 साल तक किया जाएगा। इसके लिए देश में केवल इंदौर शहर का चयन किया गया है, जो कि एक गौरव की बात है। संस्था युएसएआईडी व अन्य मुख्य पार्टनर अंतराष्ट्रीय संस्थाऐं जैसे ईडीएफ व डब्ल्युआरआई के सहयोग से भारत में केवल इंदौर शहर के क्लीन एयर केटलास्ट कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में इंदौर नगर पालिक निगम व मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर में स्वच्छ व शुद्ध हवा हेतु परियोजना का संचालन 5 वर्ष तक किया जाएगा। इस हेतु निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के संचालन व रूपरेखा पर क्लीन एंयर केटलास्ट टीम के साथ चर्चा की गई व सोर्स अवेरनेस स्टडी व अन्य इंटरवेंशन पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के चरण 1 में सोर्स अवेयरनेस स्टडी के लिये 1.2 करोड की मॉनिटरिंग इक्वीमेंट लगाया जाएगा, परियोजना में अन्य हस्तक्षेप के लिये अन्य अंतराष्ट्रीय संस्था भी अगले चरण में परियोजना में भाग लेगी। बेठक में अपर आयुकत श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, अन्य अधिकारी, कौशिक हजारिका परियोजना मैनेजर, ईडीएफ, भवय शर्मा परियोजना मैनेजर, परियोजना अधिकारी सुश्री मेघा नामदेव दुबे व अन्य उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved