नई दिल्ली। हाल ही में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections held in Gujarat) में कई कई नेता जीत गए तो कई को हार का भी सामना करना पड़ा है, हालांकि भाजपा (BJP) ने पूर्ण बहुमत से चुनाव जीत लिया है, लेकिन हार गए नेताओं की भड़ास अब निकल रही है।
बता दें कि गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा (Gujarat Minister Jagdish Vishwakarma) ने हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी के हाथों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार की हार को लेकर शनिवार को वडगाम के मतदाताओं की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बनासकांठा जिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट के लोगों ने भाजपा की जीत सुनिश्चित नहीं कर ‘देश के साथ धोखा’ किया है। बीजेपी के मंत्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि सत्ता पक्ष को हार पचाना भी सीखना चाहिए मेवाणी ने कहा कि वडगाम के वोटर आगे आने वाले चुनावों में भी भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved