img-fluid

गुजरात के मंत्री ने खोया आपा, जानिए क्‍या कहा मतदाताओं से

December 18, 2022

नई दिल्‍ली। हाल ही में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections held in Gujarat) में कई कई नेता जीत गए तो कई को हार का भी सामना करना पड़ा है, हालांकि भाजपा (BJP) ने पूर्ण बहुमत से चुनाव जीत लिया है, लेकिन हार गए नेताओं की भड़ास अब निकल रही है।

बता दें कि गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा (Gujarat Minister Jagdish Vishwakarma) ने हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी के हाथों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार की हार को लेकर शनिवार को वडगाम के मतदाताओं की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बनासकांठा जिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट के लोगों ने भाजपा की जीत सुनिश्चित नहीं कर ‘देश के साथ धोखा’ किया है। बीजेपी के मंत्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि सत्ता पक्ष को हार पचाना भी सीखना चाहिए मेवाणी ने कहा कि वडगाम के वोटर आगे आने वाले चुनावों में भी भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे।



विश्वकर्मा ने दिन में वडगाम के वारनावाड़ा गांव के दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा स्वागत किए जाने पर कहा कि जो लोग (भाजपा की हार के लिए) जिम्मेदार हैं, उन्होंने वास्तव में देश के साथ विश्वासघात किया है। आपने मेरा स्वागत किया, माला पहनाई, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अब इस तरह का पाखंड दिखाने के बजाय आपको यहां भाजपा की जीत सुनिश्चित करके अपना प्यार दिखाना चाहिए था। जगदीश विश्वकर्मा अहमदाबाद जिले की निकोल सीट से भाजपा विधायक चुने गए हैं। वह पिछली सरकार में भी मंत्री थे।

Share:

शहर में एक सफाई यह भी, घुमक्कड़ों के डेरे हटाए

Sun Dec 18 , 2022
शहरभर से सडक़ किनारे डेरा जमाकर बसाहट करने वालों को हटाया एनजीओ की टीमों ने व्हाइट चर्च, अरबिन्दो, लवकुश विहार और कुछ अन्य क्षेत्रों से घुमक्कड़ों के डेरे हटाए इन्दौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के चलते नगर निगम और एनजीओ की टीमों द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए सडक़ किनारे डेरा जमाने वालों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved