img-fluid

गुजरात : अवैध विदेशी प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई, 400 से अधिक संदिग्ध लिए गए हिरासत में

  • April 26, 2025

    अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में ‘अवैध’ विदेशी प्रवासियों (illegal foreign immigrants) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 400 से अधिक संदिग्ध (400 suspects) हिरासत (custody) में लिए गए हैं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में पुलिस उपायुक्त (DCP) अजीत राजयान ने बताया कि शनिवार तड़के तीन बजे पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG), आर्थिक अपराध शाखा (EOW), जोन 6 पुलिस और मुख्यालय के अधिकारियों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान 400 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया।

    अहमदाबाद में 400 से अधिक संदिग्ध अवैध विदेशी प्रवासी मिले
    डीसीपी अजीत ने बताया कि अहमदाबाद में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी प्रवासियों को चिह्नित करने के लिए पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को 400 से अधिक संदिग्ध अवैध विदेशी प्रवासी मिले, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


    अवैध प्रवासियों पर सख्ती का कारण
    बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानियों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए हैं। इसी नीति के आधार पर पाकिस्तान के लोगों को देश छोड़ने को कहा गया है।

    सभी राज्यों में कार्रवाई के निर्देश
    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान के लोगों की पहचान कर उन्हें देश से निकालने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए। अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए निर्धारित समय से अधिक समय भारत में रुकता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौत, पांच गंभीर घायल

    Sat Apr 26 , 2025
    नूंह. नूंह (Nuh) जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ( horrific accident) ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर इब्राहिमबास गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों (workers) को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved