img-fluid

गुजरात : जामनगर में IAF का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, 1 पाइलट की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

  • April 03, 2025

    नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में उस समय हडकंप मच गया जब एक फाइटर प्लेन (fighter plan) क्रैश (crashes) हो गया. रक्षा सू्त्रों (Defence Sources) के मुताबिक घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है, जहां जगुआर (Jaguar) फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया. विमान के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया.


    गुजरात के जामनगर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां भारतीय वायु सेना (IAF) का विमान क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है। हादसा इतना भयंकर था कि जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होने के बाद कई टूकड़ों में बिखर गया। IAF ने घटना की पुष्टि की है।

    रक्षा सुत्रों के मुताबिक, जामनगर के कलावड रोड पर सुवरदा गांव के बाहरी इलाके में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इसके बाद प्लेन में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद पूरा इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। हादसे के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया।

    जामनगर में IAF जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश
    भारतीय वायुसेना ने X पोस्ट में लिखा, “जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा IAF जगुआर दो-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान को बाहर निकालना शुरू कर दिया, जिससे एयरफील्ड और स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दुर्भाग्य से हादसे में एक पायलट मौत हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। IAF को जानमाल के नुकसान पर गहरा अफसोस है और वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

    एक पायलट की मौत, दूसरा घायल
    घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होने के बाद जलता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही आसपास विमान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और ग्रामीण उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा है। जामनगर के एसपी प्रेम सुख देलू ने बताया कि वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। एक की मौत हो गई है दूसरा अस्ताल में भर्ती है।

    Share:

    शरीर में कैल्शियम की कमी से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्‍ली। कैल्शियम (calcium) शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व है. यह हमारी हड्डियों और दांतों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका (vital role) निभाता है. इतना ही नहीं हृदय और शरीर की मांसपेशियों के लिए भी कैल्शियम जरूरी है. कैल्शियम शरीर में खून के थक्के नहीं जमने देता. साथ ही शरीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved