• img-fluid

    Gujarat स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, 2 मार्च को होगी मतगणना

  • February 27, 2021

    अहमदाबाद । गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगरपालिका और तहसील पंचायतों के लिए मतदान कल (28 फरवरी को) होगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां चाक-चाैबंद कर ली गई हैं। मतो की गिनती 2 मार्च को होगी। अहमदाबाद के जिला कलेक्टर ने आज तैयारियों का निरीक्षण किया। अहमदाबाद जिले के लांभा गांव मे ईवीएम के डिस्पैच कार्यों का जायजा लिया। अहमदाबाद जिले में 1999 मतदान केंद्र हैं।


    पंचायत, तहसील पंचायत और नगरपालिका चुनाव कल जामनगर सहित पूरे राज्य में होने जा रहे हैं। 24 जिला पंचायत सीटों और 112 तहसील पंचायत सीटों के साथ-साथ 28 नगर निगम सीटों के लिए भी मतदान होना है। जामनगर जिले में कुल 2055 मतदान केंद्रों में से 205 संवेदनशील और 22 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। चुनाव प्रक्रिया में कुल 3525 कर्मचारी ड्यूटी पर होंगे जबकि 216 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। पुलिस कर्मचारियों सहित 165 कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। जामनगर जिले में 752 पुलिस कर्मी, 1135 होमगार्ड के जवान शामिल हैं।

    छोटा उदेपुर जिला- तहसील पंचायत चुनाव में मतदान के लिए प्रशासन तैयार है। ईवीएम मशीन सहित चुनाव सामग्री भेजने का कार्य जारी है। जिला पंचायत की 32 सीटों के साथ-साथ 6 तहसील पंचायतों की 140 सीटों के लिए चुनाव होंगे। जिले के 7,79,466 मतदाता कल वोट डालेंगे।

    प्रशासनिक स्तर पर कलोल तहसील और नगरपालिका की मतदान तैयारियों के बारे में डिस्पैच सेंटर, पोलिंग अरेंजमेंट, स्ट्रांग रूम, काउंटिंग हॉल और स्टाफ वेलफेयर कोविद गाइडलाइन सिस्टम सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और चुनाव अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए ।

    Share:

    ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना है तो यह 5 उपाय होंगें फायदेमदं

    Sat Feb 27 , 2021
    आज के इस समय में स्‍वस्‍थ्‍य संबंधी कई प्रकार की समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है । शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ने से डायबिटीज (Diabetes) जैसी खतरनाक बीमारी होने के आसार बढ़ जाते हैं, ऐसे में बस इन कुछ उपायों से आप खुद को फिट और शुगर लेवल को संतुलित रख सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved