कच्छ । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार को गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले (Kutch district) में जखाऊ तट से दूर एक अलग-थलग द्वीप से संदिग्ध मादक पदार्थों (drugs) के 10 पैकेट बरामद किए हैं, जिनका वजन 12 किलोग्राम से ज्यादा है. इसके साथ ही सुरक्षा बल ने इस साल जून से अब तक 272 ऐसे पैकेट बरामद किए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक का वजन लगभग एक किलोग्राम से ज्यादा था.
बीएसएफ ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने जखाऊ तट से दूर द्वीप से लगभग 12.40 किलोग्राम वजन के संदिग्ध मादक पदार्थों के 10 पैकेट बरामद किए हैं.
बीएसएफ की तरफ से कहा गया कि जून 2024 से, भुज में जखाऊ तट से दूर अलग-थलग द्वीपों में बीएसएफ के विभिन्न तलाशी अभियानों के परिणामस्वरूप संदिग्ध नशीले पदार्थों के 272 पैकेट बरामद हुए हैं. बरामदगी के चलते बीएसएफ ने जखाऊ से दूरदराज के द्वीपों और खाड़ियों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
इससे पहले, अधिकारियों ने खुलासा किया था कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़े जाने के डर से अंतरराष्ट्रीय तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों के संदिग्ध पैकेट समुद्र में फेंक दिए गए होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved