• img-fluid

    गुजरात के कच्छ से BSF ने मादक पदार्थों के 10 पैकेट किए बरामद, ड्रग्स के खिलाफ चल रहा अभियान

  • September 21, 2024

    कच्छ । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार को गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले (Kutch district) में जखाऊ तट से दूर एक अलग-थलग द्वीप से संदिग्ध मादक पदार्थों (drugs) के 10 पैकेट बरामद किए हैं, जिनका वजन 12 किलोग्राम से ज्यादा है. इसके साथ ही सुरक्षा बल ने इस साल जून से अब तक 272 ऐसे पैकेट बरामद किए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक का वजन लगभग एक किलोग्राम से ज्यादा था.

    बीएसएफ ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने जखाऊ तट से दूर द्वीप से लगभग 12.40 किलोग्राम वजन के संदिग्ध मादक पदार्थों के 10 पैकेट बरामद किए हैं.


    बीएसएफ की तरफ से कहा गया कि जून 2024 से, भुज में जखाऊ तट से दूर अलग-थलग द्वीपों में बीएसएफ के विभिन्न तलाशी अभियानों के परिणामस्वरूप संदिग्ध नशीले पदार्थों के 272 पैकेट बरामद हुए हैं. बरामदगी के चलते बीएसएफ ने जखाऊ से दूरदराज के द्वीपों और खाड़ियों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

    इससे पहले, अधिकारियों ने खुलासा किया था कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़े जाने के डर से अंतरराष्ट्रीय तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों के संदिग्ध पैकेट समुद्र में फेंक दिए गए होंगे.

    Share:

    हाफले लाइटिंग का स्टैनफोर्ड सीरीज आर्किटेक्चरल लाइट्स

    Sat Sep 21 , 2024
    दिल्ली। हाफले (Hafele ) की लूक्स रेंज (Looks Range) ने पिछले 10 वर्षों से फर्नीचर में लाइटिंग (Lighting in furniture) की मांगों और नेटवर्किंग और डिजिटलीकरण की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा किया है। इस रेंज में दी गई समाधान सरलता और लचीलापन को अधिकतम करने के साथ-साथ उच्च विश्वसनीयता सुनिश्चित करते हैं। यह रेंज आधुनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved