img-fluid

Gujarat: सूरत में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्या है मामला

August 23, 2024

सूरत। गुजरात (Gujarat) में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सूरत (Surat) के महिधरपुरा (Mahidharpura) में तीन महिलाओं (three women) समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों (Four members same family) ने बुधवार को कीटनाशक और जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की। चार लोगों ने यह भयावह कदम इसलिए उठाया क्योंकि परिवार के दो युवकों (Two young men) को एक हीरा फर्म से 65 लाख रुपये के नेचुरल डायमंड (प्राकृतिक हीरे) की चोरी में कथित संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया गया है। चारों लोगों की अब हालत स्थिर है और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


वेद रोड स्थित शिवम ज्वेल्स के मैनेजर सचिन नभोया ने 8 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने उसी फैक्ट्री में काम करने वाले विपुल मोवाडिया के खिलाफ 66.60 कैरेट वजन के मिक्सड क्वालिटी वाले प्राकृतिक हीरे चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने बीएनएस एक्ट 316 (4) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में नभोया ने आरोप लगाया है कि मोवाडिया ने करीब आठ महीने पहले हीरे काटने और चमकाने का तरीका सीखने के लिए नौकरी की थी। उसका काम पॉलिश किए गए हीरों का वजन करके उन्हें मैनेजर नागोया को वापस करना था।

पांच अगस्त को मोवाडिया ने कथित तौर पर नभोया से कहा कि उसे जल्दी घर जाना है क्योंकि उसके चाचा के बेटे को ‘गंभीर हालत’ में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एफआईआर के अनुसार, अगले दिन नभोया को मोवाडिया ऑफिस में नहीं मिला और जब उसे फोन करने की कोशिश की गई, तो उसका फोन बंद मिला। इसके बाद मैनेजर को कथित तौर पर चोरी हुए हीरे का पता चला। पुलिस ने 18 अगस्त को 30 साल के मोवाडिया को गिरफ्तार कर लिया और वेद रोड स्थित उसके घर से 20 लाख रुपए के हीरे बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोवाडिया ने दिलीप वढेर (35) और उसके भाई गौतम वढेर (32) के नाम बताए, जो पालनपुर पाटिया में दीन दयाल सोसायटी के निवासी हैं। उन्हें भी 19 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच शुरू की गई। बुधवार को महिधरपुरा पुलिस दिलीप और गौतम के घर पहुंची और वहां से करीब 20 लाख रुपए के हीरे बरामद किए। पुलिस ने दिलीप और गौतम के बड़े भाई जयंती वढेर को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया।

पुलिस के जाने के बाद दिलीप की पत्नी लता (25) और उसकी मां प्रेमिला (45) ने घर में कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पड़ोसियों ने दोनों को इलाज के लिए एसएमआईएमईआर अस्पताल पहुंचाया। इस बीच, जयंती और उसकी पत्नी कविता ने पुलिस स्टेशन के मेन गेट के बाहर जहर खा लिया। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए महिधरपुरा के पुलिस इंस्पेक्टर एचएम चौहान ने कहा, ‘दिलीप और गौतम ने आश्वासन दिया था कि वे हीरा खरीदने के लिए पार्टी का इंतजाम करेंगे। विपुल ने फैक्ट्री से हीरे चुराए और उन्हें दिलीप और गौतम को सौंप दिया और कुछ अपने पास रख लिए। परिवार के सदस्यों द्वारा आत्महत्या की कोशिश के पीछे यह कारण हो सकता है कि उन्हें पता था कि उन्हें बिना जमानत के लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।’

Share:

हड़ताल खत्म कर 11 दिन बाद काम पर लौटे रेजिडेंट डॉक्टर, SC कोर्ट ने दिया ये आश्वासन

Fri Aug 23 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिले आश्वासन के बाद गुरुवार को दिल्ली के एम्स (AIIMS), राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital), लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा दिल्ली सरकार के इंदिरा गांधी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (Resident Doctors Association- RDA) ने अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा (Announcement of ending the […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved